सामग्री

  1. 1 कपमैदा
  2. 1/2 कपशक्कर
  3. 1/2 कपचॉकलेट
  4. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. 1 चम्मचबेकिंग
  6. 1 चम्मचचॉकलेट एसेंस
  7. 1 चुटकीनमक
  8. 2 कपदूध

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चॉकलेट, घी और गर्म दूध को मिलाएं. चॉकलेट के पूरी तरह पिघल जाने तक हैंड मिक्सर से मिक्स करें.इसमें मैदा, चीनी पाउडर, बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर को छान कर मिक्स करें.

  2. 2

    अब दूध मिलाकर बैटर की कँसिस्टेंसी एडजस्ट कर लें.टैप करें और प्रीहीट ओवन में 20-25 मिनट के लिए बेक करें और निकाल कर ठंडा होने पर डिमोल्ड करें.चॉकलेट सॉस बनाने के लिए दूध

  3. 3

    और चॉकलेट को एक पैन में लेकर धीमी आंच पर चलाते हुए पकाएं.चॉकलेट पूरी तरह मेल्ट हो जाने पर आंच से उतार लें.

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

द्वारा लिखी

prita
prita @cook_35876459
पर

Similar Recipes