सूजी इडली विद सांबर(suji idli with sambhar recipe in hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
२ लोग
  1. 2 कपसूजी
  2. 1 कपदही
  3. 2चुटकीनमक
  4. 3,4चुटकीखाने कासोडा
  5. 1/2 कपपानी

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम एक बाउल में सूजी, साथ में दही, पानी भी डालकर मिला लेंगे और १५ मिनट तक ढक कर रख देंगे।

  2. 2

    अब सांचा में तेल से ग्रीस कर लेंगे,१५ मिनट बाद खाने कासोडा, ऊपर से पानी डालकर मिला लेंगे। एक गाढ़ा घोल तैयार कर लेंगे। सांचे में डाल देंगे।

  3. 3

    अब गैस पर इडली सांचा में डालकर २० मिनट पकने देंगे। चाकू से चेक कर लेंगे।

  4. 4

    २० मिनट बाद सभी इडलियों को चम्मच से निकाल लेंगे।

  5. 5

    सांबर के साथ सर्व कर लें.।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes