रेड कैप्सिकम येल्लो फ्राइड राइस

Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881

#JMC
#Week4
#friedrice

जब भी बना हुआ राइस बच जाये तब उसका उपयोग करते हुए झट पट से यह चटपटी फ्राइड राइस बनाकर खाएं.यह देखने मे कलरफूल होने के साथ साथ खाने मे भी लाजवाब हैं.
मॉर्निंग या इवनिंग टी टाइम यह स्नैक्स डिश बनाकर खाने का आंनद लें.

रेड कैप्सिकम येल्लो फ्राइड राइस

#JMC
#Week4
#friedrice

जब भी बना हुआ राइस बच जाये तब उसका उपयोग करते हुए झट पट से यह चटपटी फ्राइड राइस बनाकर खाएं.यह देखने मे कलरफूल होने के साथ साथ खाने मे भी लाजवाब हैं.
मॉर्निंग या इवनिंग टी टाइम यह स्नैक्स डिश बनाकर खाने का आंनद लें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 लोग
  1. 2 बाउल लेफ्टओवर राइस
  2. 1बड़ा प्याज़ स्लाइस मे कटा हुआ
  3. 1टमाटर स्लाइस किया हुआ
  4. 2हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
  5. 1/2 टेबल स्पूनजीरा
  6. 1/2 टेबलस्पूनराई
  7. 5-6कड़ी पत्ते
  8. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/4 टेबल स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  10. 2 टेबल स्पूनकुकिंग ऑयल या घी
  11. स्वादानुसारनमक
  12. आवश्यकतानुसारबारीक कटी हुई हरी धनिया गार्निंशिंग के लिए

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    रेड कैप्सिकम फ्राइड राइस बनाने के लिए सबसे पहले हम लेफ़्टोवर पका हुआ राइस लेंगे.

  2. 2

    अब सब्जी को कट कर लेंगे. प्याज को लंबे टुकड़ों में काटें. लाल शिमला मिर्च और टमाटर को भी लंबी स्लाइस में कट कर ले. मिर्च और धनिया को बारी कट कर लें.

  3. 3

    अब एक पैन में घी या तेल गर्म करें. जीरा राई और कड़ी पत्ता डालकर तड़कायें. व आधा चम्मच लहसुन अदरक का पेस्ट डालकर भूनें.

  4. 4

    तेज आंच पर ही फिर स्लाइस में कटी हुई प्याज़ और हरी मिर्च डालकर भूनें. जब प्याज़ सुनहरा हो जाए, तब टमाटर और लाल शिमला मिर्च डालकर फ्राई करें. हमें सभी सब्जियों को ज्यादा कुक नहीं करना

  5. 5

    अब स्वादानुसार नमक, हल्दी पाउडर व हल्की सी लाल मिर्च पाउडर डालें. अच्छे से मिक्स कर पकाएं.

  6. 6

    अब लेफ़्टोवर राइस डालकर 1 से 2 मिनट में फ्राई करें. फिर बारीक कटी हुई हरी धनिया डालकर मिक्स करें.

  7. 7

    आपकी रेड कैप्सिकम एलो फ्राइड राइस बनकर तैयार है.

  8. 8

    मॉर्निंग या इवनिंग टी टाइम गरमा-गरम फ्राइड राइस सर्व कर खाने का आनंद ले.

  9. 9

    यह फ्राइड राइस देखने मे जितनी कलरफूल हैं... उतनी ही खाने मे बहुत स्वादिष्ट औऱ यम्म हैं.

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
पर
I luv to cook. i luv my kitchen. cooking is my passion n my hobby.
और पढ़ें

कमैंट्स (25)

Similar Recipes