सामग्री

30 मिनट
4/5 सर्विंग
  1. 1 कपकदूकस किया हुवा कच्चा आम
  2. 2 कपउबले हुवे चावल
  3. 1/4 चम्मचहल्दी
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 1 चम्मचतेल
  6. 1/2 चम्मचचना दाल
  7. 1/2 चम्मचउड़द दाल
  8. 1/4 चम्मचराई
  9. 2 चम्मचतली हुई मूंगफली
  10. 1 चम्मचहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    कड़ाई में तेल गरम कर के राई डाल के चटकने दे। चना दाल और उड़द दाल को भी भून लें।

  2. 2

    अब कच्चे आम को मॉइस्चर कम होने तक पकए।

  3. 3

    अब चावल, नमक और हल्दी डाल के हल्के हाथ से मिक्स करें और 3-4 मिनीट पकए।

  4. 4

    अब मूंगफली और हरा धनिया डाल के मिक्स कर ले। तो हमारा पुलाव तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Doly Jain
Doly Jain @Doly012
पर

Similar Recipes