नान (Naan recipe in hindi)

Manjula Sohi
Manjula Sohi @Sohi88

#aj

शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
3 लोग
  1. 250 ग्राममैदा
  2. 100 ग्रामआटा
  3. 1 कटोरीदही
  4. 1/2 कटोरीदूध
  5. 1 चम्मचनमक
  6. 2 चम्मचचीनी
  7. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    एक बरतन में मैदा, आटा, बेकिंग पाउडर,नमक, चीनी डालकर अच्छी तरह से मिला लें फिर उसमें दही डाले और फिर मिला लें फिर उसमें दूध डालकर गुध लें ।अगर आवश्यकता पड़े तो पानी डाल कर एक नरम आटा गुध लें फिर ढककर दो घंटा के लिए छोड़ दे

  2. 2

    दो घंटे के बाद एक बार फिर से आटा को मरद लें ।फिर लोई बना कर उसमें थोड़ा सा तेल लगा कर कपड़े से ढककर सभी लोई को रख दे।

  3. 3

    तवा को अच्छी तरह से गरम कर लें ।एक लोई लेकर अपनी पसंद के अनुसार रोटी बना ले फिर उसमें थोड़ा सा कलौंजी चिपका कर दुसरे तरफ पानी लगा कर तवे पर डाल दे।हाथ से थोड़ा सा दबा दे।फिर जब एक तरफ लाल हो जाये तो तवे को पलट कर दुसरे तरफ भी लाल होने तक सेंक ले।फिर बटर लगा कर गरमा गरम दाल मखनी या किसी भी सब्जी के साथ खाये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Manjula Sohi
Manjula Sohi @Sohi88
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesNaan (Naan Recipe)