ढाबा स्टाइल अरहर दाल तड़का (arhar dal tadka recipe in Hindi)

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#BHR
#mic#week3
अरहर की दाल खाने में स्वादिष्ट होती है।यह दाल पोषकतत्वों से भरपूर होती है।यह दाल प्रोटीन ,विटामिन ,कैल्शियम का अच्छा स्त्रोत है।विकेन्ड स्पेसल में बिहारी स्टाइल दाल तडका की रेसिपी शेयर कर रही हूँ।

ढाबा स्टाइल अरहर दाल तड़का (arhar dal tadka recipe in Hindi)

#BHR
#mic#week3
अरहर की दाल खाने में स्वादिष्ट होती है।यह दाल पोषकतत्वों से भरपूर होती है।यह दाल प्रोटीन ,विटामिन ,कैल्शियम का अच्छा स्त्रोत है।विकेन्ड स्पेसल में बिहारी स्टाइल दाल तडका की रेसिपी शेयर कर रही हूँ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
3-4 लोग
  1. 1 कटोरीअरहर दाल
  2. 1+1/2 प्याज
  3. 1टमाटर
  4. 6-7कलियाँ लहसुन की
  5. 1/2 चम्मचबारीक कटी अदरक
  6. आवश्यकतानुसार थोडा सा हरा धनिया
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. आवश्यकतानुसार कश्मिरी लाल मिर्ची
  9. 2-3सूखी लाल मिर्ची(साबुत)
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1/2 चम्मचगर्ममसाला
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मचजीरा
  14. 1/4 चम्मचहींग
  15. 2-3 चम्मचदेसी घी
  16. 1-2 चम्मचरिफाईंड ऑयल
  17. 1-2बारीक कटी हरीमिर्ची

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले अरहर की दाल को अच्छे से धोकर 30 मिनट के लिए भिगोकर रख दें।अब कुकर में दाल में पानी डालें व आधा प्याज़ बारीक कटा हुआ व 1/4 चम्मच हल्दी व थोडा सा नमक डालकर उबाल लें।

  2. 2

    अब एक पैन में तेल गर्मकरें।अब जीरा डालें व बारीक कटी प्याज़ व हरीमिर्ची डालें व साटे कर लें।

  3. 3

    जब प्याज़ हल्की भुन जाए तो सुखे मसाले डालें। अब टमाटर डालें व 1/3 कप पानी डालकर मसाले के साफ्टहोने तक पकाएं। जब मसाला भुन जाए व तेल छोडने लगे तब दाल डाल दें।यदि दाल गाढी हो गई हो तो उसमें गर्म पानी डालकर आवशयकतानुसार पतली कर लें।हमारी दाल तैयार हैं।अब इसमें गर्ममसाला व हराधनिया डाल दें।

  4. 4

    अब एक तडका पैन में थोडा देसी घी गर्म करें।उसमें लहसुन व हीगं डालें।अब कशमिरी लालमिर्ची पाउडर व सूखी लाल मिर्ची डालें व तुरतं इस तडके को दाल के उपर डाल दें।

  5. 5

    हमारी अरहर दालतड़का तैयार है। इसे रोटी,चावल या नान के साथ गरमागर्म सर्व करें।

  6. 6
  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes