आलू टमाटर कचौड़ी के साथ (aloo tamatar kachodi ke sathe recipe in Hindi)

Kamal Jain
Kamal Jain @Kamal012

#kg

आलू टमाटर कचौड़ी के साथ (aloo tamatar kachodi ke sathe recipe in Hindi)

#kg

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. सब्ज़ी के लिए
  2. 2उबले आलू
  3. 1/2 चम्मचजीरा
  4. 1/2 चम्मचसाबुत धनिया
  5. 1/4 चम्मचहींग
  6. 1साबुत लाल मिर्च
  7. 2हरी मिर्च कटी हुई
  8. 1बड़ा टमाटर कटा हुआ
  9. आवश्यकता अनुसार हरा धनिया कटा हुआ
  10. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  11. 1/2 चम्मचमिर्च पाउडर
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  13. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 1 बड़ा चम्मचऑयल
  17. कचौड़ी के लिए__
  18. 11/2 कटोरीआटा
  19. 2उबले आलू
  20. 3-4हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  21. 1/4 चम्मचहींग
  22. 1/2 चम्मचजीरा
  23. 1/2 चम्मचसौंफ
  24. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  25. 1/2 चम्मचमिर्च पाउडर
  26. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  27. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  28. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  29. 1 चम्मचनमक
  30. 2 चम्मचऑयल
  31. आवश्यकता अनुसार हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  32. आवश्यकता अनुसार ऑयल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सब्ज़ी के लिए एक कड़ाई में ऑयल डाले गरम करे जीरा,हींग साबुत लाल मिर्च साबुत धनियां डाले भुने फिर कटा हुआ टमाटर और हरी मिर्च डाले। भुने।आलू को हाथ से छोटे टुकड़ों में फोड़ ले।फिर हल्दी मिर्च धनियां नमक डाले।मसाला ढक कर पकाएं।

  2. 2

    जब मसाले से ऑयल अलग होने लगे मैश किये आलू डाले मिक्स करे दो मिनट तक भूनें। उसके बाद एक बड़ा कप पानी डाले uwal आने दे।फिर कसूरी मेथी और गरम मसाला डाले ढक कर ३-४ मिनट पकने दें।

  3. 3

    फिर सब्ज़ी में हरा धनिया डाले। स्वादिष्ट सब्ज़ी त्यार है।

  4. 4

    कचौड़ी के लिए एक बर्तन में आटा ले नमक डाले एक चम्मच ऑयल डाले सॉफ्ट आटा लगा ले १० मिनट तक रखे।एक पैन में एक चम्मच ऑयल डाले जीरा हींग सौंफ डाले

  5. 5

    हल्दी डाले उबले आलू डाले। मिक्स करे बाकी के मसाले मिर्च धनियां नमक गरम मसाला अमचूर हरा धनिया डाले अब कलछी से मिक्स करते हुए आलू को बारीक मैश कर ले २ मिनट तक भूनें।

  6. 6

    आलू ठंडा करके छोटी छोटी गोली बना ले। अब आटे की लोई ले बीच में आलू की लोई रखे और मुंह बन्द करे । सारी कचौड़ी ऐसे बना ले।

  7. 7

    कड़ाई में ऑयल गरम करे। कचौड़ी बेलन से हलकी बेले गरम ऑयल में डाले पलट पलट कर क्रिस्पी होने तक सेके।

  8. 8

    गरम गरम स्वादिष्ट सब्ज़ी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kamal Jain
Kamal Jain @Kamal012
पर

कमैंट्स

Similar Recipes