बेड़मी पूरी और आलू टमाटर सब्जी (bedmi poori aur aloo tamatar sabzi recipe in Hindi)

Neelam Gahtori
Neelam Gahtori @neelamgahtori

#ST2 यूपी में इसे बहुत ही फेमस डिश है मथुरा में इसे बहुत पसन्द करते हैं। इस डिश को कभी भी बना कर खा सकते हैं। बहुत ही सरल और टेस्ट होती हैं। तो आए हम इसे बनाते हैं।

बेड़मी पूरी और आलू टमाटर सब्जी (bedmi poori aur aloo tamatar sabzi recipe in Hindi)

#ST2 यूपी में इसे बहुत ही फेमस डिश है मथुरा में इसे बहुत पसन्द करते हैं। इस डिश को कभी भी बना कर खा सकते हैं। बहुत ही सरल और टेस्ट होती हैं। तो आए हम इसे बनाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40से45 मिनट
4 लोग
  1. पूरी के लिए
  2. 1 कटोरीउड़द दाल भीगी हुई
  3. 2 कटोरीआटा
  4. 1/2 कटोरीसूजी
  5. 1/2 चम्मचनमक
  6. 1 चम्मचबारीक सौंफ
  7. 4 चम्मचघी / रिफाइंड
  8. आवश्यकतानुसारपानी
  9. सब्ज़ी के लिए सामग्री
  10. 5उबले आलू
  11. 3टमाटर पिसे हुए
  12. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  13. 1 चम्मचअदरक घिसा हुआ
  14. 1 चम्मचजीरा
  15. 1/2हींग
  16. 5 चम्मचसरसों तेल
  17. 1 बड़ा चम्मचबेसन
  18. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  19. स्वादानुसारनमक
  20. 1/2 चम्मचहल्दी
  21. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  22. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  23. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  24. आवश्यकतानुसारहरा धनिया
  25. आवश्कता अनुसारपानी

कुकिंग निर्देश

40से45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम दाल को 5 घण्टे तक भिगो दें। और पीस लें। सभी सामग्री को एक साथ रख ले। अब एक परात में आटा, सूजी, नमक,सौंफ, और घी डाल कर मिक्स करें।

  2. 2

    अब इसमें पिसी हुई दाल डाल कर आटे में अच्छी तरह से मिक्स करें। जब मिक्स हो जाए तो इसमें थोडा थोडा सा पानी डाल कर सख्त आटा गूंथ लें। ऊपर से तेल लगा कर ढक कर रख दें।

  3. 3

    10 मिनट बाद फिर से आटे को मसाला लें और पूड़ी बना लें। तेल को गर्म करे और पूड़ी को डाल कर दोनों साइड से शेक लें। पूड़ी बन कर तैयार है।

  4. 4

    सभी सामग्री को एक साथ रख ले। कड़ाई में तेल गरम करें और इसमें जीरा, हरी मिर्च, और अदरक डाल कर भून लें ।अब हींग डाल दें और फिर टमाटर प्यूरी को डाल कर पकने दें।

  5. 5

    अब एक कटोरी में सभी मसाले डाले और फिर इसमें पानी डाल कर मसाले को घोल लें। और इसे टमाटर के साथ मिलाकर भून लें।

  6. 6

    जब मसाले अच्छी तरह से भून जाए और साइड से तेल छोड़ने लगे तो इसमें बेसन को डाल कर भून लें। बेसन के भुन जाने पर आलू को फोड़ कर डाल दें और मिक्स करें फिर इसे भूनें।

  7. 7

    अब अपने अनुसार पानी डाल कर पकने दें और ढक दें। टेस्टी टेस्टी सब्जी टमाटर की सब्जी बन कर तैयार है हरे धनिया डाल दें।

  8. 8

    बेड़मी पूड़ी और आलू टमाटर की सब्जी बन कर तैयार है । आप भी बनाए और एन्जॉय करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelam Gahtori
Neelam Gahtori @neelamgahtori
पर

Similar Recipes