सामग्री

20मिनट
4 सर्विंग
  1. 1/2 कटोरीपीली मूंग दाल
  2. 2 कटोरीपानी
  3. 1 चुटकीहल्दी
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 2 बड़े चम्मचघी
  6. 1/4 चम्मचज़ीरा
  7. 1/4 चम्मचसरसों
  8. 2 चुटकीहींग
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  10. 1छोटी हरी मिर्च बारीक कटी

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    १/२ कटोरी मूँगदाल को धो कर १५ मिनिट की लिए भिगो दें।
    उसके बाद २ कटोरी पानी और स्वादानुसार नमक और १/८ चम्मच हल्दी डाल कर ३ सीटी आने तक पका लें।

  2. 2

    कुकर के अपने आप ठंडा हो जाने के बाद ढक्कन खोल दें।

  3. 3

    एक पैन मै २ चम्मच घी गरम कर लें और उसमें ज़ीरा, सरसों और हींग डाल दें।
    उसके बाद कटी हरी मिर्च डाल दे और १/२ चम्मच लाल मिर्च डाल दें और इस तड़के को दाल मै डाल दें ।

  4. 4

    पीली मूंग दाल तड़का तैयार है।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Pariksha Gupta
Pariksha Gupta @Pari456
पर

Similar Recipes