ड्राई बैंगन मसाला (dry baingan masala recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#MIC
#week4
उत्तर भारत में बैंगन को अनेक तरीके से बनाया जाता है. बैंगन का भरता, रायता, भरवां बैंगन, दही बैंगन, बैंगन आलू, सूखा बैंगन, चोखा आदि. आज मैंने ड्राई बैंगन मसाला बनाया जो दाल, चावल के साथ बहुत ही स्वादिष्ट लगा.

ड्राई बैंगन मसाला (dry baingan masala recipe in Hindi)

#MIC
#week4
उत्तर भारत में बैंगन को अनेक तरीके से बनाया जाता है. बैंगन का भरता, रायता, भरवां बैंगन, दही बैंगन, बैंगन आलू, सूखा बैंगन, चोखा आदि. आज मैंने ड्राई बैंगन मसाला बनाया जो दाल, चावल के साथ बहुत ही स्वादिष्ट लगा.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
6 सर्विंग
  1. 250 ग्रामबैंगन
  2. 1प्याज़
  3. 2हरी मिर्च
  4. 5-6लहसुन की कली
  5. 1/2 इंचअदरक
  6. 2 चम्मचतेल
  7. 1 चुटकीहींग
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 2 चम्मच धनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  12. 2 चम्मच सौंफ कुटी हुई
  13. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  16. 1 चम्मचकटी हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    बैंगन को धोकर टुकड़ों में काट लें. प्याज़ लहसुन अदरक और हरी मिर्च को चॉपर में बारीक़ काट लें. मसालों को एक साथ ले लें.

  2. 2

    कड़ाही में तेल गर्म करें, हींग जीरा डालकर चटका लें. अब कटा हुआ प्याज़ लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डालें और कच्चापन निकलने तक सौते करें. सौंफ और जीरा पाउडर डालें.

  3. 3

    अन्य सभी मसाले डालें और तेल छोड़ने तक पकाएं. अब बैंगन डालें और मसालों के साथ मिक्स करें. नमक डालें और धीमी आंच पर ढककर 10 मिनट के लिए पकाएं.

  4. 4

    आखिर में अमचूर पाउडर मिलाये और हरी धनिया डालकर गैस ऑफ कर दें.

  5. 5

    स्वादिष्ट ड्राई बैंगन मसाला सर्व करने के लिए तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes