प्याज़ की कचौड़ी (pyaz ki kachodi recipe in Hindi)

दीपिका कसौधन
दीपिका कसौधन @yuvi12

#CJ#week१
ये कचौड़ी आप चाहे जैसे भी खायेगे ये टेस्टी ही लगेंगे।

प्याज़ की कचौड़ी (pyaz ki kachodi recipe in Hindi)

#CJ#week१
ये कचौड़ी आप चाहे जैसे भी खायेगे ये टेस्टी ही लगेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
४ लोग
  1. 500 ग्राममैदा
  2. 1 चम्मचअजवाइन
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 2 कटोरीतेल
  5. कचौड़ी मसाला
  6. 1 चम्मचधनिया
  7. 1 चम्मचसौंफ
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 5प्याज़ बारीक कटा हुआ
  10. 4 चम्मचतेल
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 2 लहसुन कली
  13. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  14. आवश्यकतानुसार धनिया बारीक कटा हुआ
  15. 1 चम्मचगरम मसाला
  16. 1 चम्मचकाला नमक
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 2उबले आलू
  19. 4 चम्मचबेसन
  20. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    सबसे पहले मैदा में तेल और अजवाइन और नमक डाल कर मिक्स करें अब मुट्ठी बनाए अगर बन जाए तो उसे अच्छे से गूथ लें वरना थोड़ा तेल और डाल कर गूथ लें अब ऊपर से थोडा तेल लगा कर रख दे।

  2. 2

    अब कचौड़ी मसाला तैयार करें एक कड़ाही में सौंफ, धनिया और जीरा भून लें अब इसको दरदरा पीस लें ।

  3. 3

    अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें उसमें लहसुन, और कचौड़ी मसाला डाल कर १ मिनट तक भून लें अब उसमें लाल मिर्च पाउडर, काला नमक, अमचूर पाउडर डाल कर बेसन भी डाल दें।

  4. 4

    अब थोड़ी देर भून लें प्याज़ डाल कर अच्छे से भून लें अब आलू को भी मिला ले और नमक गरम मसाला डाल कर अच्छे से भून लें

  5. 5

    अब ऊपर से थोडा प्याज़ लंबा काट कर मिला लें और धनिया डाल कर थोड़ी देर पकने दें। अब उसको गोल आकार दे

  6. 6

    अब मैदा की छोटी लोई बना लें अब उसको थोड़ा बेल कर उसमें स्टफ्ड को डाल कर बंद कर लें। अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें और कचौड़ी को थोडा सा बेल कर फ्राई करें।और चटनी के साथ सर्वे करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
दीपिका कसौधन
पर

कमैंट्स

Similar Recipes