गार्लिक सेंडविच ढोकला(garlic sandwich recipe in hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#JMC #Week1
आज मैने झटपट बन जाए और टेस्टी भी बने ऐसे गार्लिक सेंडविच ढोकला बनाया है आप भी ट्राय करे

गार्लिक सेंडविच ढोकला(garlic sandwich recipe in hindi)

#JMC #Week1
आज मैने झटपट बन जाए और टेस्टी भी बने ऐसे गार्लिक सेंडविच ढोकला बनाया है आप भी ट्राय करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनिट
4 सर्विंग
  1. *ढोकला बैटर बनाने के लिए....
  2. 2बाउल सुजी
  3. 2बाउल दही
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 1/2 चमचबेकिंग सोडा
  6. *गार्लिक बैटर बनाने के लिए.
  7. 1 कपढोकला बैटर
  8. 25-30लहसुन की कलियां
  9. 6 चमचकुमठी लाल मिर्च पाउडर
  10. 4 चमचटोमेटो सॉस
  11. 1/4 चमचबेकिंग सोडा
  12. स्वाद अनुसारनमक
  13. 1/2 चमचलाल मिर्च पाउडर स्प्रिंकल करने के लिए
  14. 1 चमचतिल
  15. *तड़के के लिए...
  16. 3 चमचऑयल
  17. 1 चमचराई
  18. 8-10करी पत्ते
  19. 3हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

35 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले सुजी और दही और थोड़ा पानी ले ओर मिक्स करे ओर मिक्सी में पिस ले अब इस ढोकला बैटर के 3 पार्ट करे दो पार्ट में नमक डाले ओर मिक्स करे

  2. 2

    अब जिस में ढोकले बनाने है उस बर्तन को ऑयल से ग्रीस करे ओर स्टीमर में पानी डाल कर गरम करने को रखे अब ढोकला के एक पार्ट में बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिक्स करे

  3. 3

    अब ग्रीस किए हुए बर्तन में ये बैटर डाले ओर 5 मिनिट स्टीम करे जब तक ढोकला स्टीम होते है तब तक गार्लिक बैटर बनाने के लिए मिक्सी जार में लहसून ओर लाल मिर्च पाउडर डाले

  4. 4

    अब उसमे टोमेटो सॉस और ढोकला बैटर का दूसरा पार्ट ओर नमक डाले ओर मिक्सी में पीस लें और एक बाउल में निकाल ले

  5. 5

    अब उसमे बेकिंग सोडा डाले ओर मिक्स करे अब हमारे सफेद ढोकले के 5 मिनिट हो गए है तो ये गार्लिक वाला बैटर उस के ऊपर डाले ओर फिर से 5 मिनिट स्टीम होने दे

  6. 6

    अब तीसरा बैटर ले उसमे सोडा डाले और अच्छे से मिक्स करे अब गार्लिक ढोकले के ऊपर ये बैटर डाले ओर अच्छे से फैला दे ओर उसके ऊपर लाल मिर्च पाउडर स्प्रिंकल करे

  7. 7

    अब उस के ऊपर तिल डाले ओर 20 मिनिट स्टीम करने को रखे बाद में स्टीमर में से निकल कर ठंडा होने पर अनमोल्ड्ड करे

  8. 8

    अब अनमोल्ड करके एक थाली में निकाल कर काट ले अब एक कड़ाई मे ऑयल गरम करे उसमे राई,हरी मिर्च ओर करी पत्ते डाल कर तड़का रेडी करे ओर ढोकले पर स्प्रेड करे

  9. 9

    अब सर्विंग प्लेट में निकाल कर ऊपर से हरे धनिए से गार्निश करे ओर ग्रीन चटनी के साथ सर्व करे

  10. 10

    ये गार्लिक सेंडविच ढोकला बिना चटनी के भी टेस्टी लगते है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes