मूंगदाल अप्पे (Moongdal appe recipe in hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#JMC
#week2
स्वादिस्ट, सेहतमंद और स्पंजी मूंगदाल अप्पे प्रोटीन युक्त नाश्ता है जो टेस्टी और हेल्दी है । बच्चों को खाने में भी आसान और ढेर सारी सब्जी है तो पौष्टिक भी । थोड़ी सी तैयारी और आसानी से बनाएं मूंग दाल अप्पे ।

मूंगदाल अप्पे (Moongdal appe recipe in hindi)

#JMC
#week2
स्वादिस्ट, सेहतमंद और स्पंजी मूंगदाल अप्पे प्रोटीन युक्त नाश्ता है जो टेस्टी और हेल्दी है । बच्चों को खाने में भी आसान और ढेर सारी सब्जी है तो पौष्टिक भी । थोड़ी सी तैयारी और आसानी से बनाएं मूंग दाल अप्पे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 2 कपछिलका सहित मूंग दाल
  2. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  3. 1प्याज बारीक कटी हुई
  4. 1शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1गाजर कदूकस किया हुआ
  6. 3-4हरी मिर्च
  7. 1 टुकड़ाअदरक का
  8. थोड़ी सी धनिया पत्ती बारीक कटी हुई
  9. 2 चम्मचदही
  10. 1 चम्मचतिल
  11. 1/2 चम्मचजीरा
  12. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 चुटकीहींग
  15. आवश्यकता अनुसारतेल सेंकने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    अप्पे बनाने केलिए मूंग दाल को रात में भिगो कर रख दें। जब दाल फ़ूल जाए तो दो से तीन पानी में धो कर सारा पानी छान लें ।

  2. 2

    मिक्सर जार में मूंग दाल,अदरक और हरी मिर्च मिला कर पीस ले । आवश्यकता हो तो थोड़ा सा पानी मिलाए। मूंग दाल का मिश्रण बहुत पतला नही होना चाहिए । पिसी हुई दाल को कटोरे में निकाल ले अब इसमे नमक, लाल मिर्च, हींग, तिल,और जीरा मिलाएं ।

  3. 3

    अब इसमे टमाटर, प्याज, शिमला मिर्च और गाजर मिलाएं और सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर ले । और 2 चम्मच दही मिला कर 5 मिनट तक ढका कर रख दें । (इसमें ईनोया फिर बेकिंग सोडा का उपयोग नही कियाहै ।)

  4. 4

    अप्पे पैन को गर्म करे और इसमें थोड़ा थोड़ा सा तेल डाले । अब तैयार मूंग दाल का मिश्रण चम्मच की सहायता से पैन में डाले । मध्यम आंच पर 5 मिनट तक ढककर पकाए । जब एक तरफ से पक जाए तो चम्मच से पलट कर दूसरी तरफ से भी पकाए ।

  5. 5

    दोनों तरफ से सुनहरा होने तक अप्पे को पकाए और फिर निकल ले । सभी अप्पे इसी तरह बनाएं । टेस्टी,हेल्दी, स्पंजी मूंग दाल अप्पे तैयार है इसे टोमाटोसाॅस या दही चटनी के साथ बच्चों को टिफ़िन में दीजिए या बड़ो को टिफ़िन में भी दे सकते हैं । स्वाद और सेहत से भरपूर ।

  6. 6
  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes