उडद दाल कचौड़ी (Urad dal kachori recipe in hindi)

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#KBW
उडद दाल कचौड़ी बहुत ही खस्ता कुरकुरी बनती है। खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट होती है। यह कचौड़ी दाल से बनती है इसलिए इसे 3-4 दिन तक रख सकते है।

उडद दाल कचौड़ी (Urad dal kachori recipe in hindi)

#KBW
उडद दाल कचौड़ी बहुत ही खस्ता कुरकुरी बनती है। खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट होती है। यह कचौड़ी दाल से बनती है इसलिए इसे 3-4 दिन तक रख सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 लोग
  1. 2कप मैदा
  2. 1/4टी-स्पून नमक
  3. 2-3टेबल स्पून तेल मोयन के लिए
  4. 1/4कप धूली उडद दाल
  5. 1/4टी-स्पून हींग
  6. 1टी-स्पून सौंफ पाउडर
  7. 1/2टी-स्पून लाल मिर्च पाउडर
  8. 1/4टी-स्पून जीरा
  9. 1/2टी-स्पून धनिया पाउडर
  10. 1/4टी स्पून गर्म मसाला पाउडर
  11. 1/4टी-स्पून नमक
  12. आवश्यकता अनुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल को पानी मे 2 घंटे के लिए भिगो दे। मैदा मे नमक और मोयन डालकर मिक्स कर ले। और पानी मिलाते हुए आटा गूंथ ले।

  2. 2

    दाल को धोकर मिक्सी मे डालकर दरदरा पीस ले। अब एक पैन मे तेल गर्म करे। अब इसमे हींग, जीरा डालकर भून ले। नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, सौंफ पाउडर डालकर कर मिक्स कर ले। अब इसमे दरदरी पिसी हुई दाल मिला कर भून ले ।

  3. 3

    जब दाल हल्की भूरी होने लगे तब गर्म मसाला मिलाए और मिक्स कर ले।

  4. 4

    आटे के 8-10 गोले बना लिजिए। अब एक लोई को बेल ले। इसमे दाल भर कर गोला बना ले।गोले को हथेली की सहायता से चपटा कर ले और हल्के हाथ से बेल ले। इस तरह सभी कचौरीया बना ले।

  5. 5

    कढाई मे तेल गर्म करे और कचौरयो को हल्का भूरा होने तल ले। कचौड़ी को मिडियम गैस पर कुरकुरी तले।

  6. 6

    लिजिए तैयार है उडद दाल कचौड़ी। इसको आलू टमाटर की सब्जी या धनिए की चटनी के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes