कोटा दाल कचौड़ी (Kota Dal Kachodi recipe in Hindi)

Anjali Anil Jain
Anjali Anil Jain @anjalijain
Udaipur

#Winter1
ठंडी के मौसम में गरमा गरम कचौड़ी खाने का अलग ही मजा है। इस कचौड़ी को हम कई दिनों तक स्टोर भी कर के रख सकते हैं तो आइए आज हम बनाते है कोटा की फेमस हींग दाल कचौड़ी।

कोटा दाल कचौड़ी (Kota Dal Kachodi recipe in Hindi)

#Winter1
ठंडी के मौसम में गरमा गरम कचौड़ी खाने का अलग ही मजा है। इस कचौड़ी को हम कई दिनों तक स्टोर भी कर के रख सकते हैं तो आइए आज हम बनाते है कोटा की फेमस हींग दाल कचौड़ी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
7 पीस
  1. 1+1/2 कप मैदा
  2. 2 बड़ा चम्मचघी (मोयन)
  3. 3/4 चम्मचनमक
  4. स्टफिंग के लिए:--
  5. 1 कपउड़द दाल (भिगोए हुए)
  6. 4 चम्मचतेल
  7. 1 चम्मचहींग
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 1+1/2 चम्मच सौंफ
  10. 1 चम्मचसाबुत धनिया
  11. 1 चम्मचकाली मिर्च(दरदरी)
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1/2 चम्मचकाला नमक
  16. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  17. 2 बड़ा चम्मचबेसन
  18. 1 बड़ा चम्मचकसूरी मेथी
  19. स्वादानुसारनमक
  20. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले मैदा, नमक व घी को मिलाकर पानी से नरम आटा गूंथ लें। आटे को 10 मिनिट के लिए ढक कर रख दें।

  2. 2

    4-5 घंटे पहले से भीगी उड़द दाल को धो लें। अब धीमी आंच पर में तेल ले कर इसमें जीरा, सौंफ, साबुत धनिया, हींग डालकर अब भीगी हुई दाल मिलाएं। अब काली मिर्च, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला, काला नमक व नमक मिलाएं। अब इसमें थोड़ा सा पानी डालकर धीमी आंच पर 5 मिनिट पकाएं। अब इसमें बेसन मिलाकर 3-4 मिनिट फिर से पकाएं। अब इसमें कसूरी मेथी मिलाएं। अब स्टफिंग तैयार है। इसे ठंडा कर के छोटी छोटी गोलियां बना लें।

  3. 3

    अब आटे की छोटी छोटी लोई बना कर छोटी सी पूरी बेल के उसमें स्टफिंग की गोली रखें और इसे चारों तरफ़ से उठाते हुए पोटली बना लें और चित्रानुसार दबा कर चपटा कर के कचौड़ी बना लें। सभी कचौड़ी को इसी तरह तैयार कर लें।

  4. 4

    अब कड़ाई में तेल ले कर धीमी आंच पर सभी कचौड़ी गोल्डन होने तक तल लें। गरमा गरम कचौड़ी को धनिए की तीखी चटनी व इमली की खट्टी मीठी चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anjali Anil Jain
Anjali Anil Jain @anjalijain
पर
Udaipur
I m just trying to understand the chemistry of spices 😋🤗
और पढ़ें

Similar Recipes