जैन पास्ता सलाद (pasta salad recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#JMC
#week4
#pasta/salad
मेरे बच्चों को पास्ता बहुत पसंद है लेकिन मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है। इसलिए आज मैंने अपने लिए पास्ता सैलेड बनाया है,(जिसे मैंने बिना प्याज़ लहसुन के बनाया है), जिससे मेरी डाइट भी नहीं बिगड़ी और एक पंथ दो काज भी हो गया,मतलब बच्चों के लिए पास्ता बनाया और अपने लिए सलाद....
अगर आप भी वेट लॉस करना चाहते हैं और चाहते हैं कि कुछ ऐसा खाएं जो टेस्टी होने के साथ साथ हेल्दी भी हो तो आप बेझिझक इस रेसिपी को ट्राई करें और मुझे cooksnap भी करें 🙏🙏

जैन पास्ता सलाद (pasta salad recipe in Hindi)

#JMC
#week4
#pasta/salad
मेरे बच्चों को पास्ता बहुत पसंद है लेकिन मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है। इसलिए आज मैंने अपने लिए पास्ता सैलेड बनाया है,(जिसे मैंने बिना प्याज़ लहसुन के बनाया है), जिससे मेरी डाइट भी नहीं बिगड़ी और एक पंथ दो काज भी हो गया,मतलब बच्चों के लिए पास्ता बनाया और अपने लिए सलाद....
अगर आप भी वेट लॉस करना चाहते हैं और चाहते हैं कि कुछ ऐसा खाएं जो टेस्टी होने के साथ साथ हेल्दी भी हो तो आप बेझिझक इस रेसिपी को ट्राई करें और मुझे cooksnap भी करें 🙏🙏

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. बॉयलिंग पास्ता ---
  2. 1 कप पास्ता
  3. 1.5 कपपानी
  4. 1/4 टी स्पूननमक
  5. 1 टी स्पूनतेल
  6. सलाद ---
  7. 1/4 कप टमाटर कटा हुआ
  8. 1/4 कपखीरा कटा हुआ
  9. 1/2 कपकैप्सिकम कटी हुई (लाल,पीली, हरी)
  10. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  11. ड्रेसिंग ---
  12. 1 टेबल स्पून ऑलिव ऑयल
  13. 1 टेबल स्पूनलेमन जूस
  14. 1 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  15. 1 टी स्पूनरेड चिली फ्लेक्स
  16. 1/4 टी स्पूननमक
  17. 1/4 टी स्पूनपाउडर शुगर (ऑप्शनल)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कढ़ाही में पास्ता और पानी डालकर उबले होने रखें, साथ ही नमक और तेल भी डाल दें।8-1p मिनिट में पास्ता उबले हो जायेगा, चाहें तो हाथ से दबाकर चेक कर सकते हैं। अब इसे छलनी से छान लें और ठंड होने दें।

  2. 2

    सभी सब्जियों को थोड़े बड़े टुकड़ों में काट लें। मिक्सिंग बाउल में ऑलिव ऑयल लेकर इसमें लेमन जूस डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

  3. 3

    अब इसमें काली मिर्च पाउडर, नमक और शुगर डालकर मिलाएं।(आप चाहें तो हनी भी डाल सकते हैं) अब उबले किया हुआ पास्ता और सभी सब्जियां डालें।

  4. 4

    चिली फ्लेक्स डालकर हल्के हाथों से मिक्स करें। हेल्दी पास्ता सैलेड सर्व करने के लिए तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes