बंगाली मिठाई मलाई चाप (Bangali mithai malai chap recipe in hindi)

Diya acharya
Diya acharya @cook_37017922
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
  1. 2 कपछैना
  2. 2 कपचीनी
  3. 4 कपपानी
  4. 1-2 बूँदखाने वाला पीला रंग
  5. 2 बूँदकेवड़ा एसेंस
  6. स्टफिंग के लिये
  7. 1 कपखोया
  8. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  9. 2 बड़े चम्मचपिसी हुई चीनी
  10. 4-5कटे हुये बादाम
  11. 1चॉदी का वर्क
  12. 1 बड़ा चम्मचपिस्ता बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चॉप तैयार करने के लिए छैने को एक थाली में रखिए उसमें पीला रंग डालिए और हथेली से मसाला मसाला कर अच्छी तरह चिकना कर लीजिए जिससे कि उसमें क्रैक्स ना आए.
    अब इस छैने में से बराबर हिस्से कर लीजिए और हर हिस्से को हाथ में लेकर गोल कीजिए और हथेली से हल्का सा दबा दीजिए. सारे छैने से इसी तरह बॉल्स तैयार करके हथेली से दबा दीजिए और चारों किनारो से काट कर चॉप को चौकोर शेप दीजिए सारे चॉप इसी तरह तैयार कर लीजिए

  2. 2

    अब चाशनी बनाने के लिये चीनी और पानी को १ मोटे तले के बरतन में उबलने रखिये इसको ढककर उबालें जब उबाल आने लगे तो सारे चॉप चाशनी में डालिए और ढककर २० मिनट पकाएं. अब गैस बन्द कर दीजिए और चॉप को चाशनी में रहने दीजिए. इसमें केवड़ा एसेंस डालिए.
    अब मलाई तैयार करने के लिए खोया को एक पैन में डालकर भूनें इसमें कटे हुए बादाम और इलायची पाउडर डाल दीजिए चीनी भी डाल दीजिए अच्छी तरह भून कर गैस को बंद कर दीजिए और मलाई को ठंडा होने दीजिये.

  3. 3

    जब चॉप ठंडी हो जाए तब इनको चाशनी से निकालिए हल्का सा निचोड़ दीजिए बीच से चाकू से हर चॉप के दो टुकड़े कीजिए अब एक टुकड़े पर मलाई लगाइए और दूसरा उसके ऊपर रख दीजिए इसी तरह सारे चॉप से सैंडविच तैयार कर लीजिए और एक ट्रे में रख लीजिए.

  4. 4

    अब इन चॉप पर कटा हुआ पिस्ता और चॉदी का वर्क लगाईये और टेस्टी मलाई चॉप सैंडविच सर्व कीजिए.
    अब इस छैने में से बराबर हिस्से कर लीजिए और हर हिस्से को हाथ में लेकर गोल कीजिए और हथेली से हल्का सा दबा दीजिए. सारे छैने से इसी तरह बॉल्स तैयार करके हथेली से दबा दीजिए और चारों

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Diya acharya
Diya acharya @cook_37017922
पर

Similar Recipes