मलाई चॉप सैंडविच (Malai chaap sandwich recipe in Hindi)

Chhaya Vipul Agarwal
Chhaya Vipul Agarwal @cook_9100840
Bareilly (U.P)

मलाई चॉप सैंडविच (Malai chaap sandwich recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपछेना
  2. 2 कपचीनी
  3. 4 कपपानी
  4. 1-2 बूंद खाने वाला पीला रंग
  5. 2 बूंद केवड़ा एसेंस
  6. स्टफिंग के लिये
  7. 1 कपखोया
  8. 1/2 चम्मच इलायची पाउडर
  9. 2 बड़े चम्मचपिसी हुई चीनी
  10. 4-5कटे हुये बादाम
  11. 1चॉदी का वर्क
  12. 1 बड़ा चम्मच पिस्ता बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चॉप तैयार करने के लिए छेने को एक थाली में रखिए उसमें पीला रंग डालिए और हथेली से मसल मसल कर अच्छी तरह चिकना कर लीजिए जिससे कि उसमें क्रैक्स ना आए.

  2. 2

    अब इस छेने में से बराबर हिस्से कर लीजिए और हर हिस्से को हाथ में लेकर गोल कीजिए और हथेली से हल्का सा दबा दीजिए. सारे छेने से इसी तरह बॉल्स तैयार करके हथेली से दबा दीजिए और चारों किनारो से काट कर चॉप को चौकोर शेप दीजिए सारे चॉप इसी तरह तैयार कर लीजिए.

  3. 3

    अब चाशनी बनाने के लिये चीनी और पानी को १ मोटे तले के बरतन में उबलने रखिये इसको ढककर उबालें जब उबाल आने लगे तो सारे चॉप चाशनी में डालिए और ढककर २० मिनट पकाएं. अब गैस बन्द कर दीजिए और चॉप को चाशनी में रहने दीजिए. इसमें केवड़ा एसेंस डालिए.

  4. 4

    अब मलाई तैयार करने के लिए खोए को एक पैन में डालकर भूनें इसमें कटे हुए बादाम और इलायची पाउडर डाल दीजिए चीनी भी डाल दीजिए अच्छी तरह भून कर गैस को बंद कर दीजिए और मलाई को ठंडा होने दीजिये.

  5. 5

    जब चॉप ठंडी हो जाए तब इनको चाशनी से निकालिए हल्का सा निचोड़ दीजिए बीच से चाकू से हर चॉप के दो टुकड़े कीजिए अब एक टुकड़े पर मलाई लगाइए और दूसरा उसके ऊपर रख दीजिए इसी तरह सारे चॉप से सैंडविच तैयार कर लीजिए और एक ट्रे में रख लीजिए.

  6. 6

    अब इन चॉप पर कटा हुआ पिस्ता और चॉदी का वर्क लगाईये और टेस्टी मलाई चॉप सैंडविच सर्व कीजिए.

  7. 7

    अब इस छेने में से बराबर हिस्से कर लीजिए और हर हिस्से को हाथ में लेकर गोल कीजिए और हथेली से हल्का सा दबा दीजिए. सारे छेने से इसी तरह बॉल्स तैयार करके हथेली से दबा दीजिए और चारों

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chhaya Vipul Agarwal
Chhaya Vipul Agarwal @cook_9100840
पर
Bareilly (U.P)
I LOVE COOKINGCOOKING IS MY BEST HOBBY
और पढ़ें

कमैंट्स (2)

Maninder Kaur Bawa.
Maninder Kaur Bawa. @waheguru1
Sab ingredients double likhe Hain?
Aur recipe k last mein bhi double hai

Similar Recipes