मसाला छोले (Masala chole recipe in hindi)

Seema Mathur
Seema Mathur @cook_37422354

मसाला छोले (Masala chole recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 500 ग्रामछोले
  2. 3प्याज की पेस्ट
  3. 2टमाटर की पेस्ट
  4. 4-5कढ़ी पत्ते
  5. 1 कटोरीतेल
  6. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/4हल्दी पाउडर
  8. 2 चमचधनिया पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1 ग्लासपानी

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    छोलो को पूरी रात भिगो कर रखें फिर सुबह कुकर में डाल के पानी डाल के नमक डालकर बोयल कर लें

  2. 2

    अब उसी कुकर में तेल डालकर प्याज़ की पेस्ट,कढ़ी पत्ते डालकर 2-3 मिनट तक भून लें । अब टमाटर कि पेस्ट, छोले,लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक स्वादानुसार और धनिया पाउडर डालकर मिला लें ।थोड़ी देर तक पकाएं और
    1 गिलास पानी डालकर कुकर का ढक्कन बन कर लें और 4 से 5 सीटें आने तक पकाएं ।

  3. 3

    तैयार है आपके छोले आप इन्हें भटूरों के साथ रोटी के साथ या चावल के साथ भी खा सकते हैं तो गरमा गरम छोले तैयार हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Mathur
Seema Mathur @cook_37422354
पर

Similar Recipes