कमल ककड़ी की सब्जी(kamal kakdi ki sabzi recipe in hindi0

Shalena kohli
Shalena kohli @cook_37401534
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्रामकमल ककड़ी
  2. 2-3आलू
  3. 1 चम्मचजीरा
  4. 1/2 चम्मचसाबूत धनिया
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचहल्दी
  7. स्वादानुसारनमक
  8. स्वादानुसारथोडी सी हींग
  9. 1/8 कपदूध
  10. 2 चम्मचमलाई
  11. 2टमाटर
  12. 1प्याज
  13. 10लहसुन
  14. 1अदरक, मिलाकर पीस लें
  15. 2-3 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कमल ककड़ी को धोकर छील लें, थोड़ी टेढ़ी शेप में रखते हुए पीस काट ले।(देखने में सुंदर लगते और बड़े पीस काट सकते टेढ़ा रखकर काटने से)
    कुकर में 3/4 गिलास पानी डालकर उबालें और कमल ककड़ी और दूध मिलके 2सीटी लगाकर गैस बंद कर दे। भाप निकलने पर पर पानी निकाल कर कमल ककड़ी छान कर धो ले।

  2. 2

    आलू को धोकर छीलकर काट लें।
    कुकर में तेल डालकर, हींग जीरा भूने।टमाटर, प्याज, अदरक लहसुन मिक्सचर डालें। भूने।
    हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च, साबूत धनिया, डालकर तेल छोड़ने तक भूने।नमक डाले।
    कमल ककड़ी, आलू डालकर भूने, मलाई डालकर भून ले।

  3. 3

    1/2कप पानी डाले (या आवश्यकतानुसार जितना रसेदार बनाना हो उतना पानी डालें) कुकर बन्द कर 1सीटी लगाकर 3/4 मिनट गैस धीरे कर के बंद कर दे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shalena kohli
Shalena kohli @cook_37401534
पर

Similar Recipes