मखाना ड्राई फ्रूट खीर (Makhana dry fruits kheer recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#jc #week3
#sn2022
कोई भी पूजा- पाठ हो त्योहार हो या कोई खास अवसर.. खीर अवश्य ही बनायी जाती है.खीर हम कई तरह के बनाते हैं, जैसे कैरामेल खीर, ड्राई फ्रूट की खीर, चावल की खीर, बादाम की खीर, सेवई की खीर आदि.आज पौष्टिक मखाने की खीर बनाएंगे.यह खीर एक पौष्टिक और फलाहारी मिठाई हैं.फलाहारी होने के कारण यह खीर व्रत में बहुत प्रचलित है .यह खीर बहुत स्वादिष्ट बनती है और इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता.हमारे यहां घर पर #जन्माष्टमी के व्रत में मखाने ड्राई फ्रूट्स की खीर जरूर से बनाई जाती है.
मखाना बहुत ही गुणकारी है इसे खाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है.यह हार्ट,डायबिटीज या कमजोरी दूर करने के लिए बहुत अच्छा रहता है. इसमें कैल्शियम और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है, तो इसे अपने डाइट में अवश्य ही शामिल करना चाहिए.

मखाना ड्राई फ्रूट खीर (Makhana dry fruits kheer recipe in Hindi)

#jc #week3
#sn2022
कोई भी पूजा- पाठ हो त्योहार हो या कोई खास अवसर.. खीर अवश्य ही बनायी जाती है.खीर हम कई तरह के बनाते हैं, जैसे कैरामेल खीर, ड्राई फ्रूट की खीर, चावल की खीर, बादाम की खीर, सेवई की खीर आदि.आज पौष्टिक मखाने की खीर बनाएंगे.यह खीर एक पौष्टिक और फलाहारी मिठाई हैं.फलाहारी होने के कारण यह खीर व्रत में बहुत प्रचलित है .यह खीर बहुत स्वादिष्ट बनती है और इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता.हमारे यहां घर पर #जन्माष्टमी के व्रत में मखाने ड्राई फ्रूट्स की खीर जरूर से बनाई जाती है.
मखाना बहुत ही गुणकारी है इसे खाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है.यह हार्ट,डायबिटीज या कमजोरी दूर करने के लिए बहुत अच्छा रहता है. इसमें कैल्शियम और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है, तो इसे अपने डाइट में अवश्य ही शामिल करना चाहिए.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 लीटरफुल क्रीम दूध
  2. 2 कपमखाना
  3. 3 चम्मचया स्वाद के अनुसार चीनी
  4. 8-10बादाम
  5. 8-10काजू
  6. 15-16किशमिश
  7. 1/2 चम्मचहरी इलायची पाउडर
  8. 1 छोटा चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कढ़ाई में 1 चम्मच घी डालकर मखानों को हल्का भुन लीजिए. काजू, बादाम को काट लीजिए और किशमिश को पानी में भिगो दीजिए.

  2. 2

    ठंडा होने पर मखानो को मिक्सर जार में चित्र अनुसार बड़े टुकड़े में पीस लीजिए.

  3. 3

    मोटी तली की कढ़ाई में दूध को गर्म कर लीजिए फिर एक उबाल आने पर गैस को धीमा कर दीजिए.5 से 6 मिनट तक दूध को गाढ़ा होने दीजिए.

  4. 4

    अब मखानो को दूध में डालकर पकाएं

  5. 5

    बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स भी खीर में मिला दीजिए.

  6. 6

    स्वाद के अनुसार चीनी और हरी इलायची पाउडर मिलाएं

  7. 7

    धीमी आंच पर खीर को गाढ़ा होने दीजिए.

  8. 8

    हमारी पौष्टिक खीर तैयार है.

  9. 9

    लड्डू गोपाल को आप मखाना ड्राई फ्रूट खीर का भोग लगाएं और प्रसाद को ग्रहण करें.

  10. 10

    #नोट
    किशमिश को अच्छी तरह धोकर सबसे लास्ट में ही डालें. आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी ड्राई फ्रूट्स डाल सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes