शाही पनीर (Shahi Paneer recipe in hindi)

Sunil Aher
Sunil Aher @cook_37266694
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
चार लोग
  1. 300 ग्रामअमूल मलाई पनीर
  2. 2बड़े टमाटर
  3. 2+1 बड़े प्याज़,छोटा प्याज
  4. 1/4 कपफ्रोजन मटर
  5. 4 बड़े चम्मचअमूल बटर
  6. 1 बडे चम्मच सरसों तेल
  7. 1 छोटी चम्मचजीरा
  8. 2तेजपत्ता
  9. 2छोटी इलायची
  10. 4लौंग
  11. 5काली मिर्च
  12. 1-1 छोटी चम्मचकिचन किंग मसाला और कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  15. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला पाउडर
  16. 1 बड़े चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  17. 2 बड़े चम्मचअमूल क्रीम
  18. स्वादानुसारनमक
  19. आवश्यकतानुसार बारीक कटा हुआ धनिया पत्ती और टुकड़ा काजू और किशमिश

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    मलाई पनीर बनाने के लिए सबसे पहले गैस आंन कर कड़ाही में तेल और बटर डालकर गर्म करें फिर प्याज़ को रफ्ली काट कर कड़ाही में डालकर भूनें फिर टमाटर को काट कर कड़ाही में डालकर भूनें और साथ में लौंग,इलायची,और काली मिर्च डालकर दें जब टमाटर पक जाए तब गैस बंद दें और ठंडा होने पर मिक्सी में डालकर पीस लें।

  2. 2

    फिर गैस आंन कर कड़ाही में तेल और बटर डालकर गर्म करें और जीरा, तेजपत्ता डालकर चटकाएं फिर 1प्याज को डाइस में काटकर डालें और अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें फिर सभी मसाले का पेस्ट बनाएं और कड़ाही में तेल छोड़ने तक भूनें फिर प्याज़ टमाटर का पेस्ट डालकर मिलाएं और थोड़ा बटर डालकर अच्छी तरह मिलाएं। मैं थोड़ा थोड़ा करके बटर डालकर बनाई हूं इससे ग्रेवी में बटर का फ्लेवर अच्छा आता है

  3. 3

    फिर क्रीम डालकर मिलाएं और पनीर को नमक मिलें गुनगुना पानी में डालकर रखें इससे पनीर ताजा और साफ्ट हों जाता है।

  4. 4

    फिर मसाले में पनीर डालकर मिलाएं और आवश्यकता अनुसार पानी डालकर मिलाएं और ढककर 5 मिनट पकाएं।

  5. 5

    फिर नमक,गरम मसाला पाउडर और कसूरी मेथी डालकर मिलाएं फिर गैस बंद करके धनिया पत्ती डालकर मिलाएं और सर्विंग बाउल में निकाल लें फिर क्रीम और किशमिश काजू के टुकड़े से गार्निश करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunil Aher
Sunil Aher @cook_37266694
पर

Similar Recipes