मसाला चने(masala chane recipe in hindi)

Anjali Arora
Anjali Arora @cook_37356442
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
  1. 1 कपकाले चने
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 1 स्पूनजीरा
  4. 1 स्पूनलाल मिर्च
  5. 1 स्पूनअमचूर पाउडर
  6. 1 स्पूनधनिया पाउडर
  7. 1 स्पूनजीरा पाउडर
  8. 1/2 स्पूनगरम मसाला
  9. 2टमाटर पीसे हुए
  10. आवश्यकता अनुसार देसी घी

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    चना भींगा ले अब उसका पानी निकाल ले,गैस पर कुकर रखे ऑयल डाले गर्म हो जाय तब प्याज,जीरा,लहसुन,हरी मिर्च डाले और गोल्डन करे अब टमाटर भी डाल दे 2 मिनट पकाए।

  2. 2

    अब चना डाले और सारे मसाले,नमक डाल दे और उसे भुने साथ ही लहसुन गांठ भी साबुत डाले और भुने।

  3. 3

    अच्छे से भून जाय तब 1 कप पानी डालकर कुकर बंद करे पानी बहुत नही डालें थोड़ा सा ही डाले इसे हमे लटपटा ही रखना है ढक्कन बंद करे और 3 सीटी तक कुक करे।

  4. 4

    चना हो जाय और कुकर का स्टीम निकल जाय तब इसे बाउल में निकाले और प्याज़ की गार्निश कर के इसे पराठे के साथ सर्व करे मसाला चना पूरी या पराठे के साथ बहुत ही टेस्टी लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anjali Arora
Anjali Arora @cook_37356442
पर

Similar Recipes