मसाला पूरी मूंग के साथ(masala poori moong ke sath recipe in hindi)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#Sc
#week3
आज की मेरी रेसिपी गुजरातियों की मनपसंद मसाला पूरी और मूंग की है।एक समय में मेरे घर पर हर रविवार को सुबह नाश्ते में यही बनता था।आज काफी समय के बाद मैंने ये बनाया है

मसाला पूरी मूंग के साथ(masala poori moong ke sath recipe in hindi)

#Sc
#week3
आज की मेरी रेसिपी गुजरातियों की मनपसंद मसाला पूरी और मूंग की है।एक समय में मेरे घर पर हर रविवार को सुबह नाश्ते में यही बनता था।आज काफी समय के बाद मैंने ये बनाया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
३ लोग
  1. मूंग की सामग्री1 कप साबूत मूंग
  2. 1 कपसाबूत मूंग
  3. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. 1तेज़ पत्ता
  8. 2 चम्मचतेल
  9. नमक स्वादानुसार
  10. पूरी की सामग्री
  11. 2 कपआटा
  12. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1 चम्मचतेल
  16. नमक स्वादानुसार
  17. तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    मूंग को धो कर ६-७ घंटा पहले भिगोकर रखें
    आटा में सारे मसाले डाल कर अच्छी तरह मिला लें|

  2. 2

    फिर पानी डालकर बांध कर १० मिनट ढक कर रख दें|

  3. 3

    एक कढ़ाई में तेल गरम करें और जीरा तेजपत्ता का छौंक लगाकर मूंग डाल दें और सारे मसाले डाल दें। 5 मिनट तक आप चलाते रहें फिर इसमें एक कप पानी डालकर ढक कर धीमी आंच पर पकाएं और जब वह नरम हो जाए और सारा पानी सूख जाए तब गैस बंद कर दें और किसी बाउल में निकाल ले|

  4. 4

    पूरी के आटे को अच्छी तरह हाथ से मसाला लें फिर इसके लोई बना लें

  5. 5

    अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और छोटी-छोटी पूरियां बेल लें

  6. 6

    तेल गर्म हो जाने पर इनको तेल में डालकर तल है

  7. 7

    सारी पूरियां इसी तरह बनाए|

  8. 8

    आप एक प्लेट में मूंग के साथ पूरी और दही के साथ सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

Similar Recipes