खस्ता कचौड़ी(khasta kachori recipe in hindi)

Kajal Patel
Kajal Patel @cook_37658384

खस्ता कचौड़ी(khasta kachori recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
चार लोग
  1. 1 कटोरीमैदा
  2. स्वाद अनुसारनमक
  3. थोड़ी सी अजवाइन
  4. 1 बड़ा चम्मचडालडा घी
  5. स्टफिंग के लिए: 1 बाउल मटर
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1 इंचअदरक
  8. 2चमचा तेल
  9. 2 चम्मचबेसन
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/2हल्दी
  13. 1/2सौंफ का पाउडर
  14. 1/2गरम मसाला
  15. 1 चम्मचमूंगफली का पाउडर
  16. 1 चम्मचनारियल का पाउडर
  17. 1 चम्मचसफेद तिल
  18. 1 चम्मचचीनी
  19. 1नींबूका रस
  20. 4 चम्मचहरा धनिया
  21. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैदा में नमक अजवाइन और घी डालकर मिक्स करें और थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर सख्त आटा गूंद ले|

  2. 2

    मटर को मिर्च और अदरक के साथ ग्राइन्ड कर ले,अब पेन में तेल डाल कर बेसन डालें और शेके| फिर मटर की पेस्ट डाल कर भूंने|अब सभी मसाला डालें और अच्छे से मिलाये|

  3. 3

    फिर मटर डालें और भूनें| फिर मूंगफली और नारियल का चूरा डाल कर भूंने| नमक और नींबू का रस और हरा धनिया डाल कर मिलाये और ठंडा होने रखें| से मध्यम आकार की लोई बनाएं और थोड़ा से रोटी बेल ले और उसके अंदर भरावन भरे और उसका अंगूठे की मदद से बंद कर दे इसी तरीके से सारी कचोरियां भर ले|

  4. 4

    कढ़ाई में तेल को गर्म करें और मंदी आंच पर सुनहरा होने तक सारी कचोरिया सेंक लें और स्वादिष्ट कचोरियों को आलू की सब्जी के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kajal Patel
Kajal Patel @cook_37658384
पर

Similar Recipes