पालक की दाल (Palak ki dal recipe in hindi)

Reena Yadav
Reena Yadav @cook_35799990

अब ठंडी के सीजन में खेतों में हमें ताजी सब्जियां आराम से मिल जाएगी: पालक, बथुआ, सरसों का साग,

पालक की दाल (Palak ki dal recipe in hindi)

अब ठंडी के सीजन में खेतों में हमें ताजी सब्जियां आराम से मिल जाएगी: पालक, बथुआ, सरसों का साग,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

६०मिनट
३ लोग
  1. 1गड्डी पालक
  2. 2 गिलासमिक्स दाल
  3. 2 चम्मचहल्दी
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 4 साबुत लाल मिर्च
  6. 1गाठ_लहसुन
  7. 2 चम्मचतेल
  8. 1 चम्मचसरसो
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. 1 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

६०मिनट
  1. 1

    पहले हम पालक को धोकर साफ कर लें अब अच्छे से काट लें अब एक तस्तरी लेंगे।

  2. 2

    उसमें पानी डालकर गरम होने तक उसमें दाल को डाल दें और फिर पालक को डालकर पकने दें

  3. 3

    उसमें हल्दी औरहींग डालकर अच्छे से पकने दें एक बर्तन में पानी गरम करें अब दाल को चलाकर अच्छे से मिक्स कर लें।

  4. 4

    अब दाल में नमक और पानी डालकर अच्छे से पकने दें दुसरे तरफ़ एक बड़ी कल्छी लेंगे उसमें थोड़ा सा तेल डालकर गरम करें और उसमें मिर्च लहसुन सरसोंजीरा डालकर अच्छे से मिक्स कर लें अब दाल में तड़का लगाएं।

  5. 5

    लिजिए तैयार है गरमागरम
    पालक की दाल सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Reena Yadav
Reena Yadav @cook_35799990
पर
मुझे कुकपैड एप बहुत अच्छा लगा है और सभी मेंमबर बहुत ही ज़्यादा अच्छे हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes