पालक के गट्टे (palak ke gatte recipe in Hindi)

सैफ कनक गोपाल गुप्ता
सैफ कनक गोपाल गुप्ता @kanak3311k
जालना महाराष्ट्र

#st
#com
पालक के गट्टे की सब्जी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और हेल्दी होती है क्योंकि इसमें पालक पढ़ा हुआ होता है और मेरे घर में यह सब्जी बहुत पसंद होती है सभी उसको पसंद खाना पसंद करते हैं जब बच्चों को पालक खिलाना हो तो इससे आराम से खिलाया जा सकता है

पालक के गट्टे (palak ke gatte recipe in Hindi)

#st
#com
पालक के गट्टे की सब्जी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और हेल्दी होती है क्योंकि इसमें पालक पढ़ा हुआ होता है और मेरे घर में यह सब्जी बहुत पसंद होती है सभी उसको पसंद खाना पसंद करते हैं जब बच्चों को पालक खिलाना हो तो इससे आराम से खिलाया जा सकता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. गट्टे के लिए सामग्री
  2. 1पालक की गड्डी
  3. 1 कटोरीबेसन
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मच अजवाइन
  7. 2 बड़े चम्मचतेल
  8. ग्रेवी के लिए सामग्री
  9. 2बड़े टमाटर
  10. 1प्याज़
  11. 1/2 कटोरी दही
  12. 2 चुटकीहींग
  13. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मच गरम मसाला पाउडर
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  17. आवश्यकतानुसारहरा धनिया
  18. 1/2 चम्मच राई और जीरा मिक्स

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले पालक के पत्तों को धोकर एक मिक्सर ग्राइंडर में डालकर महीन पेस्ट बना लें

  2. 2

    अब एक बर्तन में बेसन को डालें उसमें नमक मिर्च अजवाइन और पालक का पेस्ट डालक

  3. 3

    तैयार बेसन के आटे को 10 मिनट के लिए छोड़ दे छोड़ दे

  4. 4

    अभी इसमें से छोटी-छोटी लोई बनाकर लंबे-लंबे गट्टे का आकार दें सभी गट्टे ऐसे ही बना ले

  5. 5
  6. 6

    अब एक कढ़ाई में पानी गरम करें उसमें सभी गट्टे डालकर गट्टे के ऊपर आने तक पकाएं

  7. 7

    अब गट्टा को को पानी में से निकाल कर ठंडा कर लें और मनचाहे आकार में काट लें

  8. 8

    अब टमाटर प्याज़ की पेस्ट बना लें

  9. 9

    अब एक कड़ाही में तेल गरम करें उसमें राई जीरा हींग डालकर अच्छी तरह तड़का आए फिर उस में टमाटर प्याज़ का पेस्ट डालें फिर 2 मिनट पकाएं फिर उसमें हल्दी लाल मिर्च नामक गरम मसाला सब मसाले डालकर अच्छी तरह मिक्स करें फिर 2 मिनट पकाएं तेल के छूटने में दही डाल दें दही डालकर 1 मिनट धीमी आंच पर पकाएं फिर उसमें थोड़ा पानी डालकर ग्रेवी बनाने

  10. 10
  11. 11

    अब उस ग्रेवी को 2 मिनट पकने के बाद कटे हुए गट्टे डालने

  12. 12

    ग्रेवी में गड्ढे डालने के बाद 5 मिनट धीमी गैस पर पकाकर पर से हरा धनिया डालकर गरम गरम रोटी के साथ गरम गरम गट्टे की पालक गट्टे की सब्जी परोसें

  13. 13

    तैयार है हमारी पालक के गट्टे की सब्जी जो खाने में स्वाद से भरपूर और हमारी सेहत के लिए भी बहुत ही गुणकारी लाभकारी होती है इसे एक बार अवश्य बनाएं और खाकर परिवार वालों की तारीफ में पाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
सैफ कनक गोपाल गुप्ता
पर
जालना महाराष्ट्र
मुझे खाना बनाने का बहुत शौक हैं
और पढ़ें

Similar Recipes