मीठे शक्कर पारे (meethe shakkarpare recipe in Hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372
शेयर कीजिए

सामग्री

२५ मिनट
स्टोर करने हेतु
  1. 500 ग्राममैदा
  2. 150 ग्रामचीनी
  3. 3,4 चुटकीनमक (ऑप्शनल)
  4. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  5. 2 बड़े चम्मचघी
  6. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

२५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े बाउल में मैदा लेंगे इस में नमक,इलायची पाउडर, घी का मोयन डाल कर हल्के हाथों से मिला लेंगे ।

  2. 2

    पिसी हुई चीनी डालकर मिला लें फिर जरूरत अनुसार पानी डालते हुए आटा गूंथ लेंगे।

  3. 3

    अब इस आटे से ३ बड़े लोई तोड़ लें। फिर एक लोई को सूखा आटा लगाते हुए बेल लेंगे। बेल

  4. 4

    एक चाकू की सहायता से लंबे और कोई भी आकार में काट लें। फिर तेल कढ़ाही में गर्म कर सभी को सुनहरा तलकर निकाल लेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesSweet Shakkarpare