लिटी,और जिमीकंद का चोखा (liti aur jimikand ka chokha recipe in hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372
शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनट
३ लोग
  1. 500 ग्रामजिमीकंद
  2. 2 चम्मचइमली
  3. 2प्याज
  4. 4हरी मिर्च
  5. 7,8लहसुन की कलियां
  6. 1नींबू का रस
  7. 1 इंचअदरक
  8. 1 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. आवश्यकता अनुसारधनियापत्ती
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 2 बड़े चम्मचसरसों का तेल
  13. लिटी के लिए
  14. 2 कपआटा
  15. 100 ग्रामसत्तू (चना का आटा)
  16. 2 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  17. 2 छोटी चम्मचआम का अचार मसाला
  18. 1/2नींबू का रस
  19. स्वादानुसारनमक
  20. 5,6लहसुन की कलियां
  21. 1/2 इंचअदरक
  22. 3हरी मिर्च
  23. 1/2 छोटी चम्मचअजवाइन
  24. 1 बड़ी चम्मच घी
  25. आवश्यकता अनुसार पानी आटा गूंथने के लिए

कुकिंग निर्देश

४० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले जिमीकंद को टुकडों में काट लें फिर धोकर कूकर में २ गिलास पानी डाल दें और साथ में इमली भी डाल कूकर का ढक्कन लगाकर २,३ सीटी लगा लें।

  2. 2

    इसके बाद कूकर से बाहर निकाल कर छिलका उतार देंगे। एक कटोरा में डाल नींबू रस और नमक डालकर मैश कर लें।

  3. 3

    अब प्याज, हरी मिर्च, अदरक,लहसुन धनिया पत्ती को छीलकर, धोकर काट लें।

  4. 4

    एक पैन में सरसों तेल गर्म करें जीरा तड़काएंगे फिर कटे अदरक, लहसुन डाल भूनेंगे। इसके बाद प्याज़ भी डाल भून लें।

  5. 5

    अब मैश किए गए जिमीकंद को डालकर ५ मिनट तक भूनें। ऊपर से कटी धानियापत्ती डाल देंगे। चोखा तैयार है।

  6. 6

    अब आटा में आधी छोटी चममच नमक डालकर आटा गूंथ लें।

  7. 7

    सत्तू (चना आटा) में कटी हरी मिर्च, अदरक,लहसुन साथ में अचार मसाला, अमचूर पाउडर अजवाइन,नमक स्वादानुसार, नींबू रस, कटी धनियपत्ती डालकर मसाला तैयार कर लेंगे।

  8. 8

    आटा की लोई बना लेंगे उंगलियों से फैलाते हुए इसमें मसाला भर कर हाथों से लिटी बना लेंगे।

  9. 9

    अब गैस पर एक जाली रखेंगे फिर सभी लिटी को धीमी आंच पर सेंक लेंगे।

  10. 10

    लिटी में घी लगाते हुए ऐसे ही सभी लिटी को तैयार कर लें।

  11. 11

    अब इन लिटी को चोखा के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

कमैंट्स (9)

Similar Recipes