लेफ़्टोवर पोहा कबाब(left over poha kabab recipe in hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीबचा हुआ पोहा
  2. 2उबले आलू
  3. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  5. 1/4 चम्मचकाली मिर्च
  6. 2हरी मिर्च
  7. 2प्याज महीन कटे हुए
  8. थोड़ी सी धनिया की पत्ती कटी हुई
  9. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  10. 1/4 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  11. नमक स्वाद अनुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बचे हुए पोहे को मिक्सी केजार में डालें उसमें उसको दरदरा पीस लें फिर इसको एक बाउल में निकाल ले इसका डो बनाने के लिए इसमें नमक हल्का ही पड़ेगा क्योंकि इसमें ऑलरेडी पोहे में पड़ा हुआ है|

  2. 2

    अब इसमें उबले किए हुए आलू मिक्स करें प्याज़ को महीन काटकर इसमें मिक्स करें उसके बाद इसमें लाल मिर्च काली मिर्च व हरी मिर्च अमचूर पाउडर और गरम मसाला मिलाएं अब इसमें नमक मिलाएं|

  3. 3

    मेरे पास थोड़ी पनीर की सब्जी थी मैंने वह भी इसमें मिक्स कर दी फिर इसमें लहसुन अदरक का पेस्ट मिलाएं और ऊपर से धनिया की पत्ती डालकर पूरा डो तैयार करें|

  4. 4

    अब इस डो की छोटी-छोटी लोई लेकर मनचाहे कबाब की शेप बनाकर रखें अब नॉन स्टिक पैन या तवा गर्म करें उसमें थोड़ा सा घी लगाकर इसको सेकने के लिए रखें|

  5. 5

    इस तरह से कबाब रखने के बाद आंच धीमी रखें और इसे धीरे-धीरे गुलाबी गुलाबी सेकने दे एक तरफ से सिक जाने के बाद इसको पलट दें फिर दूसरी तरफ हल्का सा फिर से घी या तेल लगाएं उसको फिर से सेके|

  6. 6

    दोनों तरफ सिक जाने के बाद इसको प्लेट में निकाल ले आप चाहे तो इसे डीप फ्राई भी कर सकते हैं उसके लिए आपको इसमें ऊपर से एक बेसन की या अरारोट की कोडिंग देनी पड़ेगी अब इसे हरी व लाल चटनी के साथ और साथ में प्याज़ के छल्लो के साथ गरमा गरम सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes