लौकी के कोफ्ते की सब्जी (Lauki ke kofte ki sabzi recipe in hindi)

Ruhi khaan
Ruhi khaan @cook_37902390

लौकी के कोफ्ते की सब्जी (Lauki ke kofte ki sabzi recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 500 ग्रामलौकी
  2. 500 ग्रामटमाटर
  3. 1हरी मिर्च
  4. 1 इंचअदरक की गांठ
  5. 4-5लहसुन की कलियां
  6. 4 बड़े चम्मचबेसन
  7. 1/2 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  8. आवश्यकतानुसार सरसों का तेल
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. 1/4 चम्मचखाने वाला मीठा सोडा
  12. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 चम्मचलाल देगी मिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  15. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  16. 1/2 चम्मचजीरा
  17. 4-5 चुटकीहींग
  18. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले लौकी को धोकर,छीलकर कद्दूकस करेंगे फिर हल्का सा पानी निचोड़ कर बेसन,स्वाद अनुसार नमक, लाल मिर्च, चिल्ली फ्लेक्स, चौथाई चम्मच गरम मसाला, अमचूर, चौथाई चम्मच हल्दी, मीठा सोडा डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे। और एक गाढ़ा सा घोल बनाएंगे।

  2. 2

    अब कढ़ाई में तेल गर्म करके मीडियम लो फ्लेम पर हाथ से पकौड़ी के स्टाइल में एक-एक करके कोफ्ते को डालेंगे, इस प्रकार उलट-पुलट कर कुरकुरा सुनहरा होने तक कोफ्ते को बनाएंगे।

  3. 3

    अब टमाटर, हरी मिर्च और अदरक का मिक्सी में पेस्ट बनाएंगे, अब एक कढ़ाई में दो चम्मच तेल डालकर हींग,जीरा, लहसुन डालकर सुनहरा होने तक भूनेंगे। अब टमाटर की ग्रेवी डालकर सारे मसालों को डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे और तब तक भूनेगें जब तक ग्रेवी का तेल ना छूट जाए।अब आवश्यकतानुसार पानी डालकर 5 से 10 मिनट तक पकायेगें।फिर कोफ्ते को डालकर दो-तीन उबाल लगाएंगे और ऊपर से गरम मसाला पाउडर डाल कर अच्छे से मिक्स करेंगे।

  4. 4

    अब हमारे गरमा गरम लौकी के कोफ्ते तैयार हैं।
    अब चावल और रोटी के साथ सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruhi khaan
Ruhi khaan @cook_37902390
पर

Similar Recipes