पनीर रोल (Paneer Roll recipe in Hindi)

lata nawani malasi
lata nawani malasi @lata1995

पनीर रोल (Paneer Roll recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपमैदा या आटा
  2. 250 ग्रामपनीर
  3. 2शिमला मिर्च
  4. 2प्याज
  5. 4 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  6. 2 चम्मचबेसन
  7. 1 चम्मचसोया सॉस
  8. 1 चम्मचचिली सॉस
  9. 1 चम्मचसिरका
  10. 1 चम्मचटोमाटोसॉस
  11. आवश्यकतानुसारमेयोनीज
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  14. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  15. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    मैदा या आटा नमक मिला कर रोटी के लिए जैसा गूंथते है वैसा गूंथ लेंगे । आटे को रेस्ट के लिए रख देंगे तब तक स्टफिंग तैयार कर लेते हैं।

  2. 2

    अब क्रॉन्फलोर और बेसन का घोल तैयार करेंगे और पनीर को उसमें लपेट कर तल लेंगे।

  3. 3

    प्याज और शिमला मिर्च को काट लेंगे,पनीर को भी काट लेंगे ।अब कड़ाई में तेल डाले गरम होने पर प्याज़ डाल दे दो मिनट ही भूने फिर शिमला मिर्च डाल कर साथ में भूने ज्यादा नहीं पकाना है।अब उसमें सारे सॉस मिला ले साथ ही पनीर भी मिला ले अब गैस से उतर कर ठंडा कर ले।

  4. 4

    अब रोटी बेल कर रोटी शेक ले और सिकने पर रोटी में स्टफिंग रख के उपर से मेयोनीज डाल कर रोटी फोल्ड कर ले।

  5. 5

    इस तरह से रोल बनके तैयार है l

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
lata nawani malasi
पर
मुझे अच्छा लगता हैं खाना बना कर सबको खिलाना,जब अच्छा खाना खाने पर सबके चेहरे पर खुशी देखती हूं तो अलग ही खुशी मिलती है
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes