लिट्टी चोखा(LITTI CHOKHA RECIIPE IN HINDI)

Niharika Mishra
Niharika Mishra @Niharika_EasyToCook

#bye2022 लिट्टी और चोखा बहुत ही स्वादिष्ट, पौष्टिक और मस्ती के साथ पूरे परिवार के साथ मिलकर बनाया जाने वाला रैसिपी है।
यह हमारा देसी बार्बीकयू है, इसमें लिट्टी को उलट,पलट करते हुए एकदम धीमी आंच पर पकाया जाता है और साथ - साथ आलू, बैंगन और टमाटर भी पकाया जाता है चोखा के लिए।

लिट्टी चोखा(LITTI CHOKHA RECIIPE IN HINDI)

#bye2022 लिट्टी और चोखा बहुत ही स्वादिष्ट, पौष्टिक और मस्ती के साथ पूरे परिवार के साथ मिलकर बनाया जाने वाला रैसिपी है।
यह हमारा देसी बार्बीकयू है, इसमें लिट्टी को उलट,पलट करते हुए एकदम धीमी आंच पर पकाया जाता है और साथ - साथ आलू, बैंगन और टमाटर भी पकाया जाता है चोखा के लिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
5-6 सर्विंग
  1. 1कपचना का सत्तू
  2. 2 कपआटा
  3. 4+1 , प्याज़
  4. 1पूरालहसुन ,
  5. 4 हरी मिर्च
  6. 1 टी स्पून अदरक बारीक कटा हुआ
  7. 1/2कप हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  8. 1/2नींबू
  9. 1/2 टी स्पून अजवाइन
  10. 1/2 टी स्पूनमंगरैल
  11. 1 टी स्पूनआमके अचार का मसाला तेल के साथ
  12. 1/2 टी स्पून, नमक
  13. 1/4 कपसरसोंतेल
  14. 2, बैंगन
  15. 5-6 आलू
  16. 4टमाटर
  17. 1/2 कपशुद्ध घी
  18. चूल्हे के लिए लकड़ी।

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    आटा में 1 टेबल स्पून घी का मोयन डालकर अच्छी तरह मिलाकर रख लेंगे। फिर उसमें 1/2 टी स्पून नमक डालकर अच्छी तरह मिलाकर थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए कड़ा आटा गूंथ कर ढककर रख लेंगे।

  2. 2

    अब सत्तू का मसाला बनायेंगे।
    4 प्याज़ को एकदम बारीक बारीक काट लेंगे। लहसुन को छीलकर उसे भी बारीक - बारीक काट लेंगे और 4 हरी मिर्च को बारीक काट लेंगे।
    एक बर्तन में सत्तू डालकर उसमें प्याज, लहसुन, अदरक,हरी मिर्च, अजवाइन, मंगरैल, अचार का मसाला, 1 टी स्पून सरसों तेल, नमक, नींबू का रस, 1 टेबल स्पून हरा धनिया सब कुछ डालकर अच्छी तरह हाथ से मिलाकर मसाला बनाकर रख लेंगे।

  3. 3

    अब आटा की लोई बनायेंगे एक कप आटा में लगभग 8-10 लिट्टी बन जाता है। 10 लोई बनाकर रख लेंगे और हर लोई में सत्तू का मसाला भरेंगे और फिर उसका मुंह बन्द करके उसे गोल बौल के जैसा बनाकर रखते जाएंगे।

  4. 4

    अब लिट्टी को पकाने के लिए आग जलायेगे।
    एक बड़े से कड़ाही में ढेर सारी लकड़ी डालकर जलायेगे। जब आग तेज़ होती है तब उसमें आलू को डाल देंगे।बैंगन में तीन, चार चीरा लगाकर उसमें हरी मिर्च और लहसुन भरकर उसे भी आग में डाल देंगे और फिर टमाटर डाल देंगे।

  5. 5

    पकने पर तीऩों को निकाल लेंगे।अब आंच धीमी हो जाने पर लिट्टी डालकर पकायेंगे।15-20 मिनट लगातार चलाते हुए लिट्टी पक जाता है।

  6. 6

    अब लिट्टी को निकाल कर कपड़े में लपेटकर अच्छी तरह साफ करेंगे और घी में डुबोकर रखते जाएंगे।
    अब बैंगन, टमाटर और आलू को छीलकर उसे अच्छी तरह मैश करके उसमें 1 टेबल स्पून हरा धनिया,नमक, 1 प्याज़ बारीक कटा हुआ और 1 टी स्पून सरसों का तेल डालकर अच्छी तरह हाथों से मिलाकर चोखा तैयार कर लेंगे।

  7. 7

    एक थाली में चोखा, लिट्टी और घी रखकर सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Niharika Mishra
Niharika Mishra @Niharika_EasyToCook
पर

कमैंट्स (4)

Similar Recipes