हरा भरा कबाब (Hara Bhara kabab recipe in Hindi)

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
शेयर कीजिए

सामग्री

15,20 मिनट
3,4सर्विंग
  1. 1 बड़ी कटोरी फ्रेश मटर
  2. 4,5पीस फूल गोभी
  3. 50ग्रा पनीर
  4. 3,4हरी मिर्च
  5. 1 "अदरक
  6. 2 चम्मच पालक प्यूरी
  7. 2उबले आलू
  8. 2 चम्मच बेसन
  9. 2,3ब्रेड स्लाइस
  10. 2 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  11. आवश्यकतानुसारहरा धनिया
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1 चम्मचअमचूर
  14. 11/2 चम्मच किचन किंग मसाला
  15. 1/2 चम्मच लाल मिर्च
  16. 2 चम्मच घी
  17. 2,3 चम्मच तेल सेंकनें के लिए

कुकिंग निर्देश

15,20 मिनट
  1. 1

    गोभी मटर को हल्का ब्लांच करके जार में लें।हरी मिर्च डाल मोटा ग्राइंड करें।

  2. 2

    आलू को घिसकर पिसी मटर और हरा धनिया ड़ालें।

  3. 3

    कसोइरी मेथी मैश पनीर पालक प्यूरी ड़ालें।

  4. 4

    सभी मसालें डालकर मिक्स करें।ब्रेड स्लाइस को तोड़ कर मिक्स करें।

  5. 5

    बेसन को घी में भूनकर ड़ालें।छोटी छोटी बॉल्स बना कर कॉर्न फ्लोर में हल्का सा कोट करें।इससे फ्राई करते समय फटती नही।

  6. 6

    ऊपर से आधे काजू लगा कर तवे पर शैलो फ्राई करें।ऊपर से हल्के क्रिस्पी अंदर से सॉफ्ट कबाब रेडी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesGreen Vegetable Kebabs