हरा भरा कबाब (Hara bhara kabab recipe in Hindi)

Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
Ahmedabad
शेयर कीजिए

सामग्री

30 से 40 मिनट
  1. 1मीडियम साइज़ शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  2. 1 कटोरीहरे मटर
  3. 50 ग्रामपालक
  4. 1 टेबल स्पूनअदरक लेहसुन का पेस्ट
  5. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 2 टेबल स्पूनबारीक कटी हुई हरी धनिया
  7. 3मीडियम साइज़ उबले आलू
  8. 20 ग्रामकसा हुआ पनीर
  9. 1 टेबल स्पूनब्रेड का चूरा
  10. 1 टेबल स्पूनकॉर्न फ्लोर
  11. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  12. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  13. 1 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  14. 1 टी स्पूननींबू का रस
  15. 1 टी स्पूनजीरा पाउडर
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 7-8काजू
  18. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

30 से 40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन मैं पानी डाले और इसमे पालक को हल्का उबाल लें।

  2. 2

    अब एक पैन मै 1 टी स्पून तेल डाले और बारीक कटा हुआ शिमला मिर्च, मटर, हरी मिर्च डालकर थोड़ा पकाएँ।

  3. 3

    अब एक मिक्सर मै उबला ठंडा किया हुआ पालक, और ठंडा किया हुआ शिमला मिर्च, मटर को बारीक पीस लें।

  4. 4

    अब एक बर्तन मैं मेष किया हुआ आलू, पनीर, हरा धनिया बारीक कटा हुआ, पीसा हुआ पेस्ट जो हमने पॉइंट 2 मै पीसा था वो डालकर कर मिक्स कर लें।

  5. 5

    अब सूखे मसाले एड करे जैसे अदरक लेहसुन का पेस्ट, अमचूर पाउडर, नमक स्वादानुसार, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, कॉर्न फ्लोर, ऊपर दिए हुए अनुपात मै या फीर अपने स्वादानुसार. थोड़ा नींबूका रस डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर ले।

  6. 6

    अब इस मिक्सचर की गोल टिक्की बना ले और ऊपर से काजू लगायें और सारी टिक्की ऐसे ही रेडी करना है।

  7. 7

    अब एक पैन मै तेल डाले और टिक्की को शैलौ फ्राई करें. अब चाहें तो इन्हें डीप फ्राई भी कर सकते हैं, टिक्की को अलट पलट के दोनों तरफ से सुनहरा होने तक पकाएं।

  8. 8

    हरा भरा कबाब बनकर तैयार है,हरी चटनी और टमाटर सॉस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
पर
Ahmedabad
cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes