हरा भरा कबाब (Hara bhara kabab recipe in hindi)

Eity Tripathi
Eity Tripathi @cook_with_eity

हरा भरा कबाब (Hara bhara kabab recipe in hindi)

3 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1मीडियम साइज़ शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  2. 1 कटोरी हरे मटर
  3. 50 ग्रामपालक
  4. 1 टेबल स्पूनअदरक लेहसुन का पेस्ट
  5. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 2 टेबल स्पूनबारीक कटी हुई हरी धनिया
  7. 3मीडियम साइज़ उबले आलू
  8. 20 ग्रामकसा हुआ पनीर
  9. 1 टेबल स्पूनब्रेड का चूरा
  10. 1 टेबल स्पूनकॉर्न फ्लोर
  11. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  12. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  13. 1 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  14. 1 टी स्पून नींबू का रस
  15. 1 टी स्पूनजीरा पाउडर
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1 टी स्पूनसफेद तिल
  18. 7-8काजू
  19. आवश्यकता अनुसार तेल

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन मैं पानी डाले और इसमे पालक को हल्का उबाल लें.

  2. 2

    अब एक पैन मै 1 टी स्पून तेल डाले और बारीक कटा हुआ शिमला मिर्च, मटर, हरी मिर्च डालकर थोड़ा पकाएँ.

  3. 3

    अब एक मिक्सर मै उबला ठंडा किया हुआ पालक, और ठंडा किया हुआ शिमला मिर्च, मटर को बारीक पीस लें.

  4. 4

    अब एक बर्तन मैं मेष किया हुआ आलू, पनीर, हरा धनिया बारीक कटा हुआ, पीसा हुआ पेस्ट जो हमने पॉइंट 2 मै पीसा था वो डालकर कर मिक्स कर लें.

  5. 5

    अब सूखे मसाले एड करे जैसे अदरक लेहसुन का पेस्ट, अमचूर पाउडर, नमक स्वादानुसार, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, कॉर्न फ्लोर, ऊपर दिए हुए अनुपात मै या फीर अपने स्वादानुसार. थोड़ा निबू का रस डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर ले.

  6. 6

    अब इस मिक्सचर की गोल टिक्की बना ले और ऊपर से काजू लगायें और सफेद तिल डालें. सारी टिक्की ऐसे ही रेडी करना है.

  7. 7

    अब एक पैन मै तेल डाले और टिक्की को शैलौ फ्राई करें. अब चाहें तो इन्हें डीप फ्राई भी कर सकते हैं. टिक्की को अलट पलट के दोनों तरफ से सुनहरा होने तक पकाएं.

  8. 8

    रेडी है हमारे हरे भरे कवाब. हरी चटनी और टमाटर सॉस के साथ सर्व करें.

  9. 9

    खाने मै टेस्टी, कुरकुरे और हेल्दी कवाब, जरूर बनाये और एंजॉय करे इन हरे भरे कवाब को.

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Eity Tripathi
Eity Tripathi @cook_with_eity
पर

कमैंट्स

Similar Recipes