बैंगन भरता(baingan bharta recipe in hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#JAN #w2
#win #week7
बैंगन का भरता बनाने के लिए पहले बैंगन को भून जाता है और फिर टमाटर, प्याज, लहसुन मसाले के साथ पकाया जाता है । यह बहुत ही कम समय में तैयार हो जाती है और बहुत ही लाजवाब होती है ।

बैंगन भरता(baingan bharta recipe in hindi)

#JAN #w2
#win #week7
बैंगन का भरता बनाने के लिए पहले बैंगन को भून जाता है और फिर टमाटर, प्याज, लहसुन मसाले के साथ पकाया जाता है । यह बहुत ही कम समय में तैयार हो जाती है और बहुत ही लाजवाब होती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 2बैंगन
  2. 4टमाटर
  3. 1उबाल हुआ आलू
  4. 2हरी मिर्च
  5. धनिया पत्ती आवश्यकता अनुसार
  6. 5-6कली लहसुन की
  7. 1प्याज बारीक कटी हुई
  8. 2 चम्मचसारसों का तेल
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 1/4 टी स्पूनहींग
  11. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च कूटी हुई
  13. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  14. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  15. नमक स्वादानुसार
  16. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    बैंगन भरता बनाने के लिए सभी आवश्यक सामग्री को निकाल ले ।

  2. 2

    बैंगन में 3 चीरा लगाकर तेल लगाएं जिससे भूनने के बाद इसका छिलका असनी से निकल जाएं । और टमाटर को भी मध्यम आंच पर पर भून ले ।

  3. 3

    टमाटर का छिलका निकाल ले और इसे मैश कर ले । बैंगन का छिलका निकाल ले और मैश कर ले आलू भी ।

  4. 4

    तड़का लगने के लिए सभी आवश्यक सामग्री को निकाल ले । कढ़ाई में तेल गर्म कर इसमें जीरा चटकये और फिर हींग,लहसुन,हरी मिर्च,प्याज मिलाएं और भून ले । अब इसमे मैश किये हुए आलू और बैंगन मिलाएं ।

  5. 5

    सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर ले । अब इसमे नमक, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर,अमचूर, गरम मसाला डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर ले । अब इसमे मैश किये हुए टमाटर मिला दे ।

  6. 6

    2 मिनट तक पकाए और फिर धनिया पत्ती मिला ले और गैस बंद कर दे। बैंगन भरता तैयार है ।

  7. 7

    रोटी या मक्के की रोटी के साथ परोसें । यह बहुत ही स्वादिस्ट लगती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes