मटर,आलू टिक्की (matar aloo tikki recipe in Hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372

#jan #w3
#win #week9
हरे मटर और आलू टिक्की बहुत ही स्वादिष्ट बनती है। चाहे तो इन्हे सॉस या कैचअप के साथ खाएं या फिर झटपट से टिक्की चाट बनाकर खाएं दोनों ही स्नैक्स के रूप में एन्जॉय कर सकते हैं।

मटर,आलू टिक्की (matar aloo tikki recipe in Hindi)

#jan #w3
#win #week9
हरे मटर और आलू टिक्की बहुत ही स्वादिष्ट बनती है। चाहे तो इन्हे सॉस या कैचअप के साथ खाएं या फिर झटपट से टिक्की चाट बनाकर खाएं दोनों ही स्नैक्स के रूप में एन्जॉय कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
३ लोग
  1. 6आलू उबले हुए
  2. 1/2 कटोरीहरी मटर उबली हुई
  3. 1/2 कटोरीचावल का आटा
  4. 3हरी मिर्च
  5. 1/2 इंचअदरक
  6. 1 बड़ी चम्मच धनिया पत्ती कटी हुई
  7. 1बड़ा प्याज
  8. 5,6करी पत्ते
  9. 1/2 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  10. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/2 छोटी चम्मचचिल्ली फ्लैक्स
  12. 3,4 चुटकीहल्दी पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    सभी सामग्री को एकत्रित कर लेंगे। सबसे पहले एक बड़े बर्तन में उबले मटर डाल कर हाथों से मसाला लेंगे उसके बाद साथ में उबले आलू को मैश कर लेंगे।

  2. 2

    अब बारीक कटी हुई, प्याज, हरी मिर्च, धनिया पत्ती, क्रश किया हुआ अदरक, साथ में सारे सूखे मसाले नमक स्वादानुसार डाल कर मिला लेंगे इसके बाद चावल का आटा डालते हुए एक डॉ बना लेंगे।

  3. 3

    अब हाथों में तेल लगाते हुए छोटी- छोटी टिक्की का आकार बना लेंगे।

  4. 4

    सभी टिक्की बनाकर तैयार कर लेंगे।

  5. 5

    एक पैन में तेल डाल कर गर्म करें फिर टिक्कियों को शैलो फ्राई कर लें।

  6. 6

    इसी तरह से सभी टिक्की फ्राई कर निकाल लेंगे।

  7. 7

    इन टिक्कियों को कोई भी चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes