भटूरे छोले (Bhature Chole recipe in Hindi)

Usha dhingra
Usha dhingra @Usha78

भटूरे छोले (Bhature Chole recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 2 कपमैदा
  2. 50 ग्रामपनीर
  3. 1 चम्मचचीनी
  4. 1/4 चम्मचनमक
  5. 1-2 चुटकीबेकिंग सोडा
  6. आवश्यकता अनुसार पानी
  7. आवश्यकतानुसार तेल भटूरे तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़ी परात में मैदा लेकर इसमें नमक और चीनी डालें।अब पनीर को बारीक कद्दूकस करके डालें और दोनों हाथों से मसाला कर अच्छी तरह मिलाएं। अब 1 चम्मच पानी में सोडा डालकर मैदा में डालें और पानी से सेमी सॉफ्ट आटा रेडी करें और 1 घंटे के लिए ढक कर रखें।

  2. 2

    अब मैदा को चिकना कर एकसार करें और लोई बनाकर पराठे से हल्का मोटा बेलें। कढ़ाही में तेल गरम करके हाई फ्लेम पर भटूरों को दोनों साइड से तलकर निकाल लें।

  3. 3

    अब गरमा गरम भटूरे को छोले प्याज़ और सलाद के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Usha dhingra
Usha dhingra @Usha78
पर

Similar Recipes