खस्ता मठरी

Vrishti garg
Vrishti garg @cook_38515912
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
  1. 1 कपमैदा
  2. 1/2 कपगेहूं का आटा
  3. 1/4 कपसूजी
  4. 1 चम्मचकाली मिर्च (मोटी कूट कर)
  5. 1 चम्मचअजवाइन
  6. 4-5 चम्मचतेल/घी मोयन के लिए
  7. पानी आवश्यकता अनुसार
  8. तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सभी आटा, काली मिर्च, अजवाइन, नमक, मोयन अच्छे से मिलाये फिर थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर कडा आट गूंदें| १० मिनट रेस्ट दे कर फिर से हाथ में तेल लगाकर मसाला कर लोइया तोड़ ले| सभी मठरी थोड़ी मोटी बेल कर चाकू या फोक से इम्परेशन दे जिससे यह फूलें ना|

  2. 2

    कढाई में तेल डाल कर मध्यम आंच पर तल लें| सभी मठरी फैला कर रखें|

  3. 3

    जब सभी ठंडी हो जाये तब एरटाइट डबे में भर लें और जब भी खाने की इच्छा हो तब चाय के साथ सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vrishti garg
Vrishti garg @cook_38515912
पर

कमैंट्स

Similar Recipes