छोला चाट।

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#MRW #W2 :—दोस्तों होली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई स्वीकार करें और मीठे-मीठे पकवानों से उब चूके हो तो,मेरी इस रेसपी पर एक नजर डालें। मैंने इस रेसपी को शेयर इस लिए किया कयोंकि,होली में सभी के घरों में कुछ ना कुछ खास अलग तरह की वयंजन बनाई जाती हैं जैसे कि माल पुआ,कसटॅड,भल्ला,घुघरा आदि। इस लिए इन सब के अलावा मैंने एक छोटी सी रेसपी बनाई। जिसका नाम है छोला चाट। तो देखे कैसे बनती हैं।

छोला चाट।

#MRW #W2 :—दोस्तों होली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई स्वीकार करें और मीठे-मीठे पकवानों से उब चूके हो तो,मेरी इस रेसपी पर एक नजर डालें। मैंने इस रेसपी को शेयर इस लिए किया कयोंकि,होली में सभी के घरों में कुछ ना कुछ खास अलग तरह की वयंजन बनाई जाती हैं जैसे कि माल पुआ,कसटॅड,भल्ला,घुघरा आदि। इस लिए इन सब के अलावा मैंने एक छोटी सी रेसपी बनाई। जिसका नाम है छोला चाट। तो देखे कैसे बनती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
15सदस्य
  1. 2किलों काबुली चना
  2. 2 चम्मचहल्दी पाउडर
  3. 2-3 चम्मचगरम मसाला पेस्ट
  4. 2-3बड़े अकार की लाल टमाटर कटे हुए
  5. 5-6तेज पत्ता
  6. 1 चम्मचहींग
  7. 2-3 चम्मचडार्क सोया सॉस
  8. आवस्यकता अनुसार नमक
  9. 4बडे चम्मच धनिया पाउडर
  10. 2-3 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 3 चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  12. आवस्यकता अनुसार सरसों का तेल या रिफाइंड ऑयल
  13. आवस्यकता अनुसार बारीक कटी हुई प्याज
  14. आवस्यकता अनुसार बारीक कटी हुई धनिया पत्ता
  15. आवस्यकता अनुसार बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  16. 1 कपसेव बेसन वाली
  17. आवस्यकता अनुसार इमली की मीठी चटनी
  18. आवस्यकता अनुसार मीठी दही
  19. 4बडे चम्मच छोला मसाला
  20. 2-3 चम्मचअनार दाना
  21. 2 चम्मचगरम मसाला पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले काबुली चना को रात भर पानी में डाल दे।

  2. 2

    अब हल्दी डालकर दो से तीन सिटी लगा कर पका लें।

  3. 3

    अब कराही में सरसों का तेल गर्म करें और उबले हुए काबुली चना को भुन ले मीडियम फलेम में। अब साबुत गरम मसाला को पीस कर पेस्ट बना लें।

  4. 4

    अब आवस्यकता अनुसार पीसी हुई गरम मसाला में सभी मसालों की मात्रा अच्छी तरह से मिला ले।

  5. 5

    अब कराही में सरसों का तेल गर्म करें और हींग तेज पत्ता को चटका लें फिर मसालों की पेस्ट डाल कर भूने। अब सोया सॉस डाले। जब मसालों से खुशबू आने लगे तो कटे हुए टमाटर डाले और गलने तक भूने ।

  6. 6

    अब तेल छोड़ने लगे तब छोला मसाला डाल कर मिला ले और भुने हुए काबुली और नमक डालें।

  7. 7

    अब पुनः कुकर में डाले और दो सिटी लगा कर पका लें।

  8. 8

    अब धनिया पत्ता डाल कर मिला ले। अब यहां से शुरू होती है छोले को चाट का रूप में परिवर्तित करना। अब सर्विग प्लेट में छोले निकाल ले।

  9. 9

    अब बारीक कटी हुई धनिया पत्ता और प्याज़ चारों तरफ से डालें।

  10. 10

    अब काला नमक,कश्मीरी मिर्च पाउडर,भुना जीरा,भुना धनिया,और लाल सूखा मिर्च को रोस्ट कर पीस कर पाउडर बना ले और इन सभी को छिडक लें। अब दही और बेसन सेव डाले।

  11. 11

    अब अनार का दाना डाले।

  12. 12

    अब उपर से इमली की चटनी डालें और चाट मसाला छिडक लें।

  13. 13

    अब गरमा गरम अपने परिवार को,दोस्तों के साथ होली पर सर्व करें।

  14. 14

    "बुरा न मानो होली है"।होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes