मटर मसाला, बिना ऑयल का नाश्ता

POORVI JAIN
POORVI JAIN @cookandtips

मटर मसाला जोकि बिना ऑयल के बनाया गया है इस में हाई प्रोटीन और फाइबर होता है

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 पर्सन
  1. सफेद मटर - 1 कप, नमक - आधा छोटा चम्मच, लौंग -2
  2. प्याज बारीक कटा हुआ-4, हरी मिर्च -2, अदरक - 1 इंच कटा हुआ
  3. धनिया बारीक कटा हुआ, पुदीने की पत्तियां कटी हुई
  4. भुना जीरा पाउडर -1 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर -1 छोटा चम्मच
  5. काला नमक - 1 छोटी चम्मच नींबू का रस 1-चम्मच

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सफेद मटर को
    रात भर भिगो कर रखें
    प्रेशर कुकर में
    नमक, लौंग और पानी - 3 कप डाल कर चार सीटी आने तक
    अच्छी तरह से पका लें (मटर सॉफ्ट होने तक)

  2. 2

    प्याज बारीक कटा हुआ,
    हरी मिर्च,
    अदरक कटा हुआ,
    धनिया बारीक कटा हुआ
    पुदीने की पत्तियां कटी हुई
    भुना जीरा पाउडर,
    काली मिर्च पाउडर,
    काला नमक,
    नींबू का रस
    गरम मसाला
    सभी सामग्री को पके मटर में
    अच्छे से मिलाएं।

    बिना ऑयल का हाई प्रोटीन और फाइबर युक्त नाश्ता रेडी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

POORVI JAIN
POORVI JAIN @cookandtips
पर
I am always eger to try new things and explore it
और पढ़ें

Similar Recipes