रोटी और आलू की भुजिया (roti aur aaloo ki bhujiya recipe in Hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372

#Ap #W3
लंचबॉक्स में रोटी, आलू की भुजिया साथ में अचार बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। आलू को छिलका सहित काटकर बनाएं टेस्टी और हेल्टी भी होती हैं।

रोटी और आलू की भुजिया (roti aur aaloo ki bhujiya recipe in Hindi)

#Ap #W3
लंचबॉक्स में रोटी, आलू की भुजिया साथ में अचार बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। आलू को छिलका सहित काटकर बनाएं टेस्टी और हेल्टी भी होती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
३ लोग
  1. 400 ग्रामआलू
  2. 9,10लहसून की कलियां
  3. 3सूखी लाल मिर्च
  4. 1 टी स्पूनजीरा
  5. 1 टी स्पूनराई
  6. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 छोटी चम्मचधनियां पाउडर
  8. 1 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  9. 2 चुटकीहल्दी पाउडर
  10. नमक स्वादानुसार
  11. रोटी के लिए -
  12. 2 कटोरीआटा
  13. 2 चुटकीनमक
  14. पानी जरुरत अनुसार आटा गूंथने के लिए
  15. 2 चम्मचतेल/ घी रोटी सेंकने के लिए

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को छिलका सहित लंबे आकार में थोड़ा मोटा काट लेंगे और 2,3 पानी से धो लें फिर इन्हे एक जालीदार बर्तन में निकाल लेंगे।

  2. 2

    सारे मसाले निकाल लेंगे इसके बाद एक कड़ाही गैस पर गर्म होने दें फिर तेल डाल कर जीरा, राई से तड़काएं सूखी लाल मिर्च को तोड़ कर डाल देंगे फिर सभी सुनहरा भुन जाए इसमें कटे आलू डालकर मिला लेंगे।

  3. 3

    आलुओं को अच्छे से मिलाते हुए पकने दें 6,7 मिनट तक मीडियम आंच पर सुनहरा होने तक 80 परसेंट तक भून लें। इसके बाद सभी सूखे मसाले डाल दें और हल्के हाथों मिला लें।

  4. 4

    अब 2,3 मिनट तक पकने के बाद गैस बंद कर दें फिर प्लेट में निकाल लेंगे।

  5. 5

    अब एक बड़े बर्तन में आटा छान लें और थोड़ी नमक मिला लें फिर थोडी -थोड़ी पानी डाल ते हुए मिला लेंगे फिर 5 मिनट ढक कर छोड़ देंगे इसके बाद अच्छे से गूंथ लें।

  6. 6

    अब लोई बनाकर रोटी बना लें फिर तवा गरम करें फिर रोटियों को सेंक लें। फूली सी रोटी पक जाए ऊपर से तेल या घी लगाकर सेक लेंगे ताकि रोटी नरम रहे,फिर निकाल लेंगे।

  7. 7

    अब इन रोटियों को आलू की भुजिया और साथ में अचार, सलाद लें। स्वदिष्ट लंच बॉक्स तैयार है।

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes