रसीले आलू की भुजिया (Rasile aloo ki bhujiya recipe in hindi)

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#box #b
रसीले आलू की भुजिया मेरी डिश है.मैंने सोचा की भुजिया तो सभी लौंग बनाते हैं लेकिन अगर आपके पास समय कम हो और भुजिया खाने का मन ना हो तब आप यह रसीले आलू की भुजिया ट्राई कर सकते हैं जो भुजिया की तरह ही बनाया जाता है बस उसमें रस लगा देते हैं और प्याज़ डालकर बनाया जाता है जो खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है एक बार जरूर ट्राई करें मेरी यह रेसिपी. मेरे बच्चे इसे बहुत पसंद से खाते हैं भुजिया का भुजिया हो गया और सब्जी का भी मजा दोनों एक साथ. और बहुत ही कम सामान और कम समय में बन जाता है.

रसीले आलू की भुजिया (Rasile aloo ki bhujiya recipe in hindi)

1 कमेंट

#box #b
रसीले आलू की भुजिया मेरी डिश है.मैंने सोचा की भुजिया तो सभी लौंग बनाते हैं लेकिन अगर आपके पास समय कम हो और भुजिया खाने का मन ना हो तब आप यह रसीले आलू की भुजिया ट्राई कर सकते हैं जो भुजिया की तरह ही बनाया जाता है बस उसमें रस लगा देते हैं और प्याज़ डालकर बनाया जाता है जो खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है एक बार जरूर ट्राई करें मेरी यह रेसिपी. मेरे बच्चे इसे बहुत पसंद से खाते हैं भुजिया का भुजिया हो गया और सब्जी का भी मजा दोनों एक साथ. और बहुत ही कम सामान और कम समय में बन जाता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 लोग
  1. 500 ग्रामआलू
  2. 1 चमचराई
  3. 4-5 चमचतेल
  4. 4-5प्याज़ कटी हुई
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/2 चमचहल्दीपाउडर
  7. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  8. 3-4सूखी लाल मिर्च
  9. 1 चमचधनिया पाउडर
  10. 3-4लहसुन की कली कटी हुई

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम आलू को भुजिया की शेप में काट लेंगे और फिर उसे पानी से दो-तीन बार अच्छे से धो लेंगे.

  2. 2

    अब कढ़ाई में तेल डालकर गर्म कर लेंगे और उसमें राई और सूखे लाल मिर्च भी तोड़ के डालकर चटका लेंगे फिर उसमें कटी हुई भुजिया को डालकर ढक कर थोड़ी देर पका लेंगे.

  3. 3

    अब उसमें कटे हुए प्याज़ और नमक, लाल मिर्च पाउडर,हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, कटी हुई लहसुन,डालकर अच्छे से मिक्स करके ढक कर थोड़ी देर पका लेंगे.

  4. 4

    फिर उसमें एक गिलास पानी डाल कर अच्छे से भुजिया को चला लेंगे.और फिर ढककर 5 मिनट पका लेंगे.पानी आप अपने आवश्यकता अनुसार डाल ले.जितना भुजिया में रस आवश्यक हो. जब हमारा आलू गल जाए और प्याज़ भी अच्छी तरह से गल के मिक्स हो जाए तो हम गैस को बंद कर देंगे.

  5. 5

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टी रसीले आलू की भुजिया. जो खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है.और बहुत जल्दी बन कर तैयार हो जाती है.जो लौंग सादी भुजिया खाना पसंद नहीं करते उनके लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है.यह भुजिया और सब्जी दोनों का मजा एक साथ देता है. एक बार ट्राई जरूर करें.

  6. 6

    इसे गरम गरम रोटी या पराठा के साथ या चावल के साथ भी सर्व कर सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes