वेज मिक्स रवा अप्पे (vag mix rawa appe recipe in Hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372

#Ap#W3
वेज मिक्स रवा अप्पे बहुत ही स्वादिष्ट बनी हैं। ये टेस्टी और हेल्थी भी हैं।

वेज मिक्स रवा अप्पे (vag mix rawa appe recipe in Hindi)

#Ap#W3
वेज मिक्स रवा अप्पे बहुत ही स्वादिष्ट बनी हैं। ये टेस्टी और हेल्थी भी हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
३ लोग
  1. 1+1/2 कप रवा (सूजी)
  2. 1/2 कपदही
  3. 2गाजर
  4. 1शिमला मिर्च
  5. 1प्याज
  6. 1/2 कटोरीमटर
  7. 2हरी मिर्च
  8. धनिया पत्ती जरूरत अनुसार
  9. पानी जरुरत अनुसार
  10. तेल जरुरत अनुसार
  11. नमक स्वादानुसार
  12. 1पाउच ईनो फ्रूट साल्ट

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े बर्तन में दही डालकर फेंट लें फिर रवा डाल देंगे फिर पानी थोड़ी डालते हुए मिला लेंगे और इसे 10 मिनट ढक कर रखें।

  2. 2

    अब गाजर, शिमला मिर्च, प्याज हरी मिर्च, अदरक, धनियां पत्ती, सभी को छीलकर धो लें इसके बाद मटर और सभी को को काटकर चोपर से चोप कर लेंगे।

  3. 3

    अब दही और रवा के बैटर में इन सभी को डालकर मिला लेंगे।

  4. 4

    इसके बाद ईनो फ्रूट साल्ट डाल थोड़ी पानी डाल कर मिला लेंगे। इसके बाद अप्पे पैन को गैस पर रख गर्म होने दें फिर आधी छोटी चम्मच तेल सभी कांचे में डाल कर ग्रीस कर लेंगे फिर बैटर को डाल दें।

  5. 5

    फिर ऊपर से ढक कर मीडियम आंच पर 3, 4 मिनट पकने दें इसके बाद चम्माच से पलट दें ऊपर से तेल डाल फिर से दूसरी तरफ भी पकने दें।

  6. 6

    इसी तरह से 2 बैच में पका लें और फिर प्लेट में निकाल लेंगे।

  7. 7

    इन अप्पे को किसी भी चटनी या सॉस के साथ बहुत ही स्वादिष्ट लगती हैं।

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes