मोठ दाल (Moth Dal recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#May #W1
दाल बाहर चैलेंज
भारत में रोजमर्रा के खाने में दालों का उपयोग बहोत होता है। अक्सर रोज सबके यहां मूंग, मसूर, तुवर, चना जैसी दालें बनती है। कुछ ऐसी दालें है जिसका उपयोग कई जगह बहुत कम होता है। उसमे से एक है मोठ, जिसका उपयोग महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात में अधिक होता है। पोषक तत्वों से भरपूर ये दाल स्वादिष्ट भी है। इसे रोटी और चावल के साथ सर्व कर सकते हैं।

मोठ दाल (Moth Dal recipe in Hindi)

#May #W1
दाल बाहर चैलेंज
भारत में रोजमर्रा के खाने में दालों का उपयोग बहोत होता है। अक्सर रोज सबके यहां मूंग, मसूर, तुवर, चना जैसी दालें बनती है। कुछ ऐसी दालें है जिसका उपयोग कई जगह बहुत कम होता है। उसमे से एक है मोठ, जिसका उपयोग महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात में अधिक होता है। पोषक तत्वों से भरपूर ये दाल स्वादिष्ट भी है। इसे रोटी और चावल के साथ सर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
3 लोग
  1. 1/2 कपमोठ 4 घंटे भीगी हुई
  2. 2 बड़े चम्मचतेल
  3. 1 छोटा चम्मचजीरा
  4. 1/8 छोटा चम्मचहींग
  5. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  6. 1 छोटा चम्मचहरी मिर्च अदरक पीसा हुआ
  7. 1 छोटा चम्मचलहसुन बारीक कटा हुआ
  8. 1/8 छोटा चम्मचहल्दी
  9. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  11. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला
  12. 1 छोटा चम्मचनमक
  13. 2टमाटर कद्दूकस करके
  14. 1 बड़ा चम्मचहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    भीगे हुए मोठ में दोगुना पानी डालकर कुकर में 5 - 6 सिटी बजने तक पका लें। बाकी चीजों की तैयारी कर लें।

  2. 2

    एक कड़ाई में तेल गरम करने रखें। उसमे जीरा और हींग डालें। अब प्याज डालें। प्याज नरम होने तक भूनें। अब लहसुन, हरी मिर्च अदरक पीसा हुआ डालके प्याज पिंक होने तक भूनें।

  3. 3

    अब मसाला डालकर मिला लें। अब टमाटर डालके तेल छुटने तक भूनें।

  4. 4

    अब उबले हुए मोठ डाल के अच्छे से मिला ले।

  5. 5

    अब एक कप पानी और हरा धनिया डालकर पांच मिनट उबाल ले। गैस बंद कर ले।

  6. 6

    अब गरम गरम मोठ की दाल चावल और रोटी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Top Search in

Similar Recipes