साबुत उड़द दाल (Sabat Udad dal recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
2 लोग
  1. 1/2 कपसाबत उड़द दाल 1 घंटा भीगी हुई
  2. 1 छोटा चम्मचबारीक कटा हुआ लहसुन
  3. 1/2 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  4. 1 छोटा चम्मचबटर
  5. 2छोटे चम्मच मलाई
  6. छौंका :
  7. 2छोटे चम्मच तेल
  8. 1/2 छोटा चम्मचअजवाइन
  9. 1 छोटा चम्मचटमाटर कद्दूकस करके
  10. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  11. 1 चुटकीहल्दी
  12. 1/4 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1 छोटा चम्मचहरी मिर्च अदरक पीसा हुआ
  14. 1/4 छोटा चम्मचगरम मसाला
  15. 1 बड़ा चम्मचहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    छोटे कुकर में उड़द दाल में चार गुना पानी डालके उबलने रखें। उसमे लहसुन और कश्मीरी लाल मिर्च डालके धीमी आंच पर आधा घंटा पका ले।

  2. 2

    अब कुकर ठंडा हो जाए तब उड़द एक टोप में निकाल ले। उसमे पीसा हुआ हरी मिर्च अदरक और 1 कप पानी डालकर पकने रखें।

  3. 3

    अब एक कड़ाई में तेल गरम करने रखें उसमे अजवाइन डाले। अब हींग डाले। टमाटर, हल्दी, मिर्ची, नमक और गरम मसाला डालके तेल छुटने तक पकाएं। अब इसे दाल में डाले। बटर और मलाई डालके उड़द की दाल गाढ़ी होने तक पका ले। हरा धनिया डालके मिला ले। गैस बंद कर ले।

  4. 4

    अब उड़द की दाल तैयार है। गरम गरम दाल चावल के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes