मसाला मिनी इडली

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#bsw
आज की मेरी रेसिपी बेसन और सूजी , से बनी हुई मिनी इडली है जिसे मैंने मसाले वाली बनाया है

मसाला मिनी इडली

#bsw
आज की मेरी रेसिपी बेसन और सूजी , से बनी हुई मिनी इडली है जिसे मैंने मसाले वाली बनाया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
  1. 1/2 कपबेसन
  2. 1/2 कपसूजी
  3. 1 कपदही
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 चम्मचसांभर मसाला
  6. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1/2 चम्मचतिल
  8. 4हरी मिर्च
  9. 10करी पत्ता
  10. 2 चम्मचतेल
  11. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में बेसन और सूजी को मिलाएं

  2. 2

    दोनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें और फिर दही डाल दे

  3. 3

    आप इससे अच्छी तरह मिलाएं फिर इसमें नमक और हल्दी डाल दें

  4. 4

    फिर जरूरत हो तो थोड़ा सा पानी डालकर इडली के जैसा घोल बना लें और उसे ढक कर 10 मिनट रख दें फिर खोल कर 2 मिनट तक उसको चलाते रहें

  5. 5

    अब इडली स्टैंड के बर्तन में पानी डालकर गैस पर चढ़ा दें और संचे में एक एक चम्मच इडली का घोल डाल दें

  6. 6

    जब पानी उबलने लगे तब आप समझा इसमें रख दें और थक गए 10 से 12 मिनट तक भाप में पकाएं फिर उसे चेक कर ले और बाहर निकाल ले

  7. 7

    5 मिनट बाद संजय में से सारी इडली निकालकर एक बर्तन में रखें और एक कढ़ाई में तेल गरम करें और तिल का छौंक लगाएं

  8. 8

    फिर इसमें हरी मिर्च में चिरा लगाकर डालें और करी पत्ता भी डाल दो

  9. 9

    1 मिनट फ्राई करने के बाद इसमें सांभर मसाला डालें और लाल मिर्च पाउडर भी डालें

  10. 10

    उसे से अच्छी तरह मिला लें और उसमें २ चम्मच पानी डाले

  11. 11

    जब उस में उबाल आए तब आप तैयार इडली उसमें डाल दें और 2 से 3 मिनट तक चलाते रहें एकदम सुखी हो जाए तब आप गैस बन्द कर दे

  12. 12

    जब सब अच्छी तरह मिक्स हो जाए तब गैस बंद कर दें और उसे एक बाउल में निकाल कर गरम गरम है चटनी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

Similar Recipes