मिनी वेजिटेबल तड़का ढोकला (mini vegetable tadka dhokla recipe in Hindi)

beenaji
beenaji @cook_30033535

#stf सूजी और बेसन का मिनी वेजिटेबल तड़का ढोकला
#week1
फ्राई थीम में मैंने आज बनाया है मेरे बच्चों का पसंदीदा नाश्ता ,जो कि खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होने के साथ पौष्टिक भी है।
इसलिए मैंने सोचा कि अपनी इस स्वादिष्ट रेसिपी को आप सभी से साझा करूं।

मिनी वेजिटेबल तड़का ढोकला (mini vegetable tadka dhokla recipe in Hindi)

#stf सूजी और बेसन का मिनी वेजिटेबल तड़का ढोकला
#week1
फ्राई थीम में मैंने आज बनाया है मेरे बच्चों का पसंदीदा नाश्ता ,जो कि खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होने के साथ पौष्टिक भी है।
इसलिए मैंने सोचा कि अपनी इस स्वादिष्ट रेसिपी को आप सभी से साझा करूं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
8 पीस
  1. 1/2 कपबेसन
  2. 1/2 कपसूजी
  3. 1/2 कपदही
  4. 1 चम्मचईनो फ्रूट नमक
  5. आवश्यकतानुसारया बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा
  6. 1प्याज बारीक कटी हुई
  7. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  8. 1 चम्मचचुकंदर बारीक कटा हुआ1 चम्मच स्वीटकॉर्न
  9. 3कली लहसुन,
  10. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा 1 हरी मिर्च सभी को कुट कर लेना है
  11. स्वाद अनुसारनमक स्वादानुसार
  12. 2 चम्मच बारीक कटा हरा धनिया
  13. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला
  15. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 1/2 छोटी चम्मचचाट मसाला
  17. तड़के के लिए
  18. 2 चम्मचतेल
  19. 1/2 चम्मचसफेद तिल
  20. 6,7करी पत्ते
  21. 2हरी मिर्च बीच से चीर कर लम्बाई में कटी हुई
  22. आवश्यकतानुसारधनिया पुदीना की चटनी और टोमाटोसॉस
  23. 1/4 छोटी चम्मचजीरा पाउडर
  24. 1/4 छोटी चम्मचचिली फ्लेक्स

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    मिनी वेजिटेबल तड़का ढोकला बनाने के लिए सबसे पहले हम बैटर बना कर तैयार कर लेंगे,
    उसके लिए हम एक बाउल में सूजी, बेसन और दही को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे।

  2. 2

    फिर हम इसमें बारीक कटी हुई प्याज, हरी मिर्च, टमाटर, बारीक कटा हरा धनिया, बारीक कटी हुई चुकंदर, और जो भी सब्जी आप चाहें डाल देंगे।
    फिर हम उसमें सभी सुखे मसाले जैसे लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, चाट मसाला,गरम मसाला और नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे और फिर जरूरत के मुताबिक हम पानी डालकर एक बैटर तैयार कर लेंगे।
    फिर हम इसको ढककर करीब पंद्रह से बीस मिनट तक रख देंगे।

  3. 3

    बीस मिनट के बाद हम इस बैटर को एक बार फिर से चम्मच से मिक्स कर लेंगे।
    अब हम एक पतीले में पानी डालकर गर्म करने के लिए रख देंगे।

  4. 4

    फिर हम छोटी छोटी कटोरी लेकर उन्हें तेल लगाकर चिकना कर लेंगे।
    फिर हम सूजी और बेसन के बैटर में ईनो फ्रूट नमक डालकर हल्के हाथ से मिला लेंगे इससे हमारा बैटर बहुत हल्का हो जायेगा ।

  5. 5

    फिर हम एक बड़ी चम्मच से बैटर को कटोरी में डाल देंगे और टैप कर लेंगे।
    जो हमने पानी गर्म करने के लिए रखा है उसमें हम एक रिंग या कटोरी को बिच में रख देंगे और उसके ऊपर हम एक जाली वाली प्लेट को रख कर उसके उपर हम बैटर की कटोरी को रख देंगे, जितनी कटोरी जाली के उपर आ सके और उपर से प्लेट से ढक देंगे।
    बाकि की कटोरी हम दूसरी बार में रख कर अपने ढोकले तैयार कर लेंगे।

  6. 6

    करीब पंद्रह मिनट तक हम इन ढोकलों को भाप में पका लेंगे फिर हम एक टूथपिक या काटे को डालकर चैक कर लेंगे। और सभी कटोरी को बाहर निकाल लेंगे, फिर हम उसी में बाकि बची कटोरी को रख देंगे और इन्हें भी पंद्रह मिनट तक भाप में पका कर बाहर निकाल लेंगे।

  7. 7

    जब सभी कटोरी ठंडी हो जाए तो हम चाकू की सहायता से धीरे-धीरे इन ढोकलों को निकाल लेंगे और एक प्लेट में रख देंगे।

  8. 8

    उसके बाद हम एक पैन या तवे को गैस पर रख कर गर्म कर लेंगे और फिर उसमें हम दो चम्मच तेल डालकर गर्म कर लेंगे जब तेल गर्म हो जाए तो हम उसमें करी पत्ता, हरी मिर्च, और सफेद तिल डाल देंगे और जब ये थोड़ा चटकने लगे हम इसमें मिनी वेजिटेबल ढोकलों को डालकर उलट पलट कर दोनों तरफ से थोड़ा शेक लेंगे और एक प्लेट में निकाल लेंगे।

  9. 9

    हमारे स्वादिष्ट मिनी वेजिटेबल तड़का ढोकला बनकर तैयार है आप इसे अपनी मनपसंद चटनी के साथ सर्व करें।
    ये बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक रेसिपी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
beenaji
beenaji @cook_30033535
पर

Similar Recipes