लेमन किनवा / Lemon Quinoa

Jyoti Tomar
Jyoti Tomar @Platesofmeal

#goldenApron23 #playoff #w1

किनवा एक प्रकार का अनाज होता है जिसे प्राय नाश्ते में खाया जाता है इसमें प्रोटीन की मात्रा बहुत ज्यादा होती है और इसके अलावा इसमें और भी पौष्टिक तत्व अधिक मात्रा में पाए जाते हैं मैंने किनवा को साउथ इंडियन टच देते हुए लेमन किनवा बनाया है इसका स्वाद कुछ-कुछ लेमन राइस जैसा ही होता है इसे आप दोपहर में खाने की तरह या सुबह नाश्ते में चाय के साथ भी खा सकते हैं आइए देखें मैंने इसे कैसे बनाया

लेमन किनवा / Lemon Quinoa

2 कमैंट्स

#goldenApron23 #playoff #w1

किनवा एक प्रकार का अनाज होता है जिसे प्राय नाश्ते में खाया जाता है इसमें प्रोटीन की मात्रा बहुत ज्यादा होती है और इसके अलावा इसमें और भी पौष्टिक तत्व अधिक मात्रा में पाए जाते हैं मैंने किनवा को साउथ इंडियन टच देते हुए लेमन किनवा बनाया है इसका स्वाद कुछ-कुछ लेमन राइस जैसा ही होता है इसे आप दोपहर में खाने की तरह या सुबह नाश्ते में चाय के साथ भी खा सकते हैं आइए देखें मैंने इसे कैसे बनाया

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
दो लोग
  1. 1 कपकिनवा
  2. 1 1/4कब पानी
  3. 2 बड़े चम्मचतेल
  4. 1छोटीी चम्मच राई
  5. 1 (1 छोटी चम्मच)चना दाल
  6. 1 छोटी चम्मचउड़द दाल
  7. 1/4 छोटी चम्मचहींग
  8. 8-10कड़ी पत्ता
  9. 2 बड़े चम्मचमूंगफली के दाने
  10. 1 छोटी चम्मचहल्दी
  11. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  12. 4 बड़े चम्मचनीबू का रस
  13. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. नमक स्वाद अनुसार

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले किनवा को पानी मे कम से कम 2 से 3 बार धो ले साफ किनवा को पानीऔर नमक डाल कर 5 से 10 मिनट के लिए उबालने के लिए रख दें

  2. 2

    उसके बाद धीमी आंच पर 2 मिनट और पकाएं यह बिखरा बिखरा हो जाएगा इसे निकाल कर अलग रख दें

  3. 3

    एक पैन में तेल डालें इसमें राई कड़ी पत्ता चने की दाल और उड़द दाल और मूंगफली के दाने डालें हींग डालकर थोड़ी देर पकाले जब दाल का रंग बदल जाए तब इसमें हरी मिर्ची डाल दे साथ ही में हल्दी और लाल मिर्च डालकर आधा मिनट पकाएं

  4. 4

    इसमें उबला हुआ बिखरा बिखरा किनवा डालें और ऊपर से नींबू का रस डालें सब कुछ अच्छे से मिला ले नमक चक्कर देखें अगर कम हो तो थोड़ा सा ऊपर से और डाल सकते हैं अगर आप तीखा खाते हैं तो थोड़ा सा काली मिर्ची भी और डाली जा सकती है इस प्रकार आपका लेमन किनवा तैयार है या खाने में बहुत ही स्वाद लगता है

  5. 5

    तैयार लेमन किनवा को सुबह के नाश्ते में या बच्चों के टिफिन में भी रखा जा सकता है आप इसे दोपहर के खाने में भी खा सकते हैं यह बिल्कुल दक्षिण भारत में बनने वाले लेमन राइस की तरह लगता है इसे आप चाहें तो दही के साथ खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jyoti Tomar
Jyoti Tomar @Platesofmeal
पर

Similar Recipes